एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में खेला पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत लिया है. मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) से था, जिसे उसने बड़े आराम से अपने नाम किया. ये इस सीजन अब तक खेले 9 मैचों में चेन्नई की तीसरी जीत है. वहीं इतने ही मैचों के बाद सनराइजर्स हैदराबाद को चौथी हार से दो-चार होना पड़ा है. आईपीएल 2022 (IPL 2022) में प्लेऑफ में पहुंचने की मुश्किल लड़ाई लड़ रही चेन्नई की टीम के लिए अब ग्रुप स्टेज के बाकी बचे सभी मुकाबलों में जीत जरूरी है. और, धोनी के कमान संभालते ही इसकी शुरुआत उसने हैदराबाद को हराकर कर दी है.

चेन्नई सुपर किंग्स ने हैदराबाद के खिलाफ पहले बल्लेबाजी की थी और 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 202 रन बनाए थे. इसी के साथ CSK की टीम IPL में सबसे ज्यादा बार 200 रन का आंकड़ा पार करने वाली टीम बन गई. जवाब में 203 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 189 रन पर ही थम गई और मुकाबला 13 रन से हार गई.