मुंबई: आईपीएल 2022 का 11वां मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 54 रनों से मात दी। पंजाब की इस जीत में लिविंग्स्टोन के हरफनमौला प्रदर्शन का कमाल रहा। उन्होंने न केवल बल्ले से 62 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, बल्कि खतरनाक रूप में बल्लेबाजी करने वाले शिवम दूबे और ब्रावो का विकेट भी विकेट चटकाया। 181 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके की टीम 126 रन ही बना सकी। चेन्नई की ओर से शिवम दूबे ने 30 गेदों का सामना कर 57 रनों की पारी खेली। 

https://twitter.com/IPL/status/1510674014737698818?t=_PO0jrNsY-ZqOKsI5p_e0Q&s=19