मुंबई। लखनऊ सुपर जायंट्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 37वें मैच में मुंबई इंडियन्स के खिलाफ रविवार को 36 रनों से जीत दर्ज की। इस सत्र में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई की लगातार यह आठवीं हार है। अभी तक टीम को एक भी सफलता नहीं मिली है। लखनऊ ने मुंबई के खिलाफ छह विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए। जिसमें कप्तान केएल राहुल ने शतकीय योगदान दिया। इसके अतिरिक्त मनीष पांडे ने 22 रनों की पारी खेली। जबकि मुंबई की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने 31 गेंद में 39 रनों की पारी खेली और तिलक वर्मा ने 27 गेंद में 38 रन बनाए। 

केएल राहुल ने जड़ा शतक केएल राहुल ने मुंबई के गेंदबाजों के खिलाफ जमकर बैटिंग की और 62 गेंद में 103 रनों की पारी खेली। जिसमें 12 चौके और 4 छक्के शामिल हैं। इस सत्र में केएल राहुल का यह दूसरा शतक रहा। इससे पहले उन्होंने 16 अप्रैल को इसी टीम के खिलाफ जड़ा था। उस वक्त केएल राहुल ने 60 गेंद में नाबाद 103 रन बनाए थे। 

https://twitter.com/IPL/status/1518290009392099330?t=jiqOGR66rkjmHhiNU0FzTw&s=19

पोलार्ड ने की किफायती गेंदबाजी

किरोन पोलार्ड ने लखनऊ के खिलाफ किफायती गेंदबाजी की। इस दौरान उन्होंने 2 ओवर के स्पेल में 8 रन देकर 2 विकेट चटकाए। जबकि रिले मेरेडिथ ने 4 ओवर के स्पेल में 40 रन देकर 2 विकेट झटके। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह और डेनियल सैम्स के खाते में एक-एक विकेट आया।