आईपीएल 2022 का 34वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स ने 15 रन से जीत लिया है। संजू सैमसन की अगुआई में राजस्थान ने दिल्ली को हराकर सीजन की पांचवीं जीत हासिल की। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में राजस्थान ने 222 रन का सफलतापूर्वक बचाव किया और दिल्ली को 207 के स्कोर पर रोका। राजस्थान की टीम जीत के साथ ही 10 अंक और मजबूत रन रेट के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर काबिज हो गई है। राजस्थान की तरफ से जोस बटलर ने सर्वाधिक 116 रन बनाए तो वहीं प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन विकेट झटके। 

https://twitter.com/IPL/status/1517572040915841024?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1517572040915841024%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.amarujala.com%2Fcricket%2Fcricket-news%2Fipl-2022-match-34-report-dc-vs-rr-jos-buttler-ton-and-prasidh-krishna-helps-rajasthan-royals-in-their-win-defeated-delhi-capitals-by-15-runs

राजस्थान रॉयल्स के 223 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने तेज शुरुआत की। डेविड वार्नर और पृथ्वी शॉ ने मिलकर पहले विकेट के लिए 27 गेंदों में 43 रन जोड़े। हालांकि वॉर्नर 14 गेंदों में 28 रन बनाकर हो गए। उन्हें प्रसिद्ध कृष्णा ने सैमसन के हाथों कैच कराया। सरफराज खान भी एक रन बनाकर जल्दी ही पवेलियन लौट गए। 

कप्तान ऋषभ पंत ने इसके बाद पृथ्वी शॉ के साथ मिलकर पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी की। लेकिन शॉ भी 37 रन बनाकर चलते बने। ऋषभ पंत भी अपने अर्धशतक से चूक गए और 24 गेंदों में 44 रन बनाकर आउट हुए। अक्षर पटेल भी कुछ नहीं कर पाए और एक रन बनाकर आउट हो गए।