केन विलियमसन की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2022 में अपना पहला मैच खेलने उतरी। पहले ही मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम चारों खाने चित नजर आई। हैदराबाद की टीम ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ किसी भी क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और यही वजह रही कि सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल के 15वें सीजन के पांचवें मैच में करारी हार मिली। इस मैच को संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स ने 61 रन से जीता।
इस मैच की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने वही किया था, जो अब तक आईपीएल 2022 में होता आ रहा था। जी हां, केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। ऐसे में राजस्थान रॉयल्स पहले बल्लेबाजी करने उतरी। हैदराबाद को अच्छी शुरुआत मिल भी जाती, लेकिन भुवनेश्वर कुमार ने नो बॉल फेंक दी, जिस पर जोस बटलर आउट हो गए थे। हालांकि, इसके बाद राजस्थान ने अपना रवैया बदला और दोनों छोरों से हैदराबाद के पेस अटैक की धुनाई शुरू कर दी।
राजस्थान रॉयल्स के लिए 100वां मैच खेल रहे संजू सैमसन ने 25 गेंदों में अर्धशतक जड़ा। राजस्थान की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 210 रन बनाए। राजस्थान के लिए सैमसन ने 55, देवदत्त पडिक्कल ने 41, जोस बटलर ने 35, शिमरोन हेटमायर ने 32 और यशस्वी जायसवाल ने 20 रन बनाए थे। हैदराबाद की तरफ से 2-2 विकेट उमरान मलिक और टी नटराजन को मिले, जबकि एक-एक सफलता भुवनेश्वर कुमार रोमारियो शेफर्ड को मिली।