दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल में आज चौथा मुकाबला आरसीबी और मुंबई के बीच खेला गया. टॉस आरसीबी ने अपने नाम किया था और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहली पारी की समाप्ति पर मुंबई ने 171 रन बनाए थे. यानी आरसीबी के सामने 172 का लक्ष्य रखा था. आरसीबी के फैंस उम्मीद कर रहे थे कि आरसीबी की टीम आसानी से यह लक्ष्य अपने नाम कर ले. और हुआ भी वही बड़ी आसानी से आरसीबी ने मुंबई की टीम को अपने पहले मुकाबले में हरा दिया. 

पहले बात करते हैं मुंबई की बल्लेबाजी के बारे में. पहले और दूसरे नंबर पर उतरे रोहित शर्मा ने 01 रन बनाए. वहीं ईशान किशन ने 10 रन बनाए. तीसरे नंबर पर कैमरन ग्रीन और चौथे क्रम पर सूर्यकुमार बल्लेबाजी करने आए और जिसमें कैमरन ग्रीन के बल्ले से 5 रन निकले और सूर्यकुमार ने 15 रनों का योगदान दिया. बटलर, तिलक वर्मा की पारी की बदौलत मुंबई रन का लक्ष्य खड़ा करने में सफल रही.

गेंदबाजी की बात करें तो आरसीबी के लिए कर्ण शर्मा ने 2 विकेट लिए. वहीं सिराज ने 1 सफलता अपने नाम की. आकाश दीप ने 1 विकेट हासिल किया. इसके बाद रीस टॉपले ने 1 सफलता अपने नाम की.

RCB vs MI की प्लेइंग-11:

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (c), इशान किशन (w), सूर्यकुमार यादव, कैमरन ग्रीन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहल वढेरा, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जोफ्रा आर्चर, अरशद खान.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (c), ग्लेन मैक्सवेल, माइकल ब्रेसवेल, शाहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक (w), कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल, आकाश दीप, रीस टॉपले, मोहम्मद सिराज

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम:

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, सुयश प्रभुदेसाई, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अनुज रावत, मनोज भांडगे, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, माइकल ब्रेसवेल, शाहबाज़ अहमद, डेविड विली, हर्षल पटेल, सिद्धार्थ कौल , कर्ण शर्मा, रीस टॉपले, मोहम्मद सिराज, सोनू यादव, आकाश दीप, राजन कुमार, अविनाश सिंह, फिन एलन, हिमांशु शर्मा

मुंबई इंडियंस टीम:

रोहित शर्मा (c), देवल्ड ब्रेविस, रमनदीप सिंह, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन (w), ट्रिस्टन स्टब्स, टिम डेविड, कैमरन ग्रीन, शम्स मुलानी, पीयूष चावला, कुमार कार्तिकेय, ऋतिक शौकीन, अर्जुन तेंदुलकर, जोफ्रा आर्चर, अरशद खान, जेसन बेहरेनडॉर्फ, संदीप वारियर, आकाश मधवाल, डुआन जानसन, विष्णु विनोद, नेहल वढेरा, राघव गोयल