आईपीएल नीलामी: कुल 72 खिलाड़ियों पर लगी बोली, 39 बने करोड़पति

आईपीएल नीलामी खत्म हो चुकी है। इस मिनी ऑक्शन में 300 से ज्यादा खिलाड़ियों की किस्मत दांव पर थी। हालांकि, उनमें से केवल 72 खिलाड़ियों पर ही बोली लगी। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा। वहीं, पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपये में खरीदा। इस नीलामी में 10 करोड़ या उससे ऊपर की बोली छह खिलाड़यों पर लगी। कुल 39 खिलाड़ी करोड़पति बने. यानी उन पर एक करोड़ या इससे ऊपर की बोली लगी।

भारत की ओर से हर्षल पटेल ऑक्शन में सबसे महंगे बिके। उन्हें पंजाब किंग्स ने 11.75 करोड़ रुपये में खरीदा। वहीं, समीर रिजवी इस नीलामी के सबसे महंगे अनकैप्ड प्लेयर रहे। उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने 8.40 करोड़ रुपये में खरीदा। ऑक्शन से पहले सभी टीमों के पास खर्च करने को कुल 262.95 करोड़ रुपये थे। 10 टीमों ने कुल मिलाकर 230.45 करोड़ रुपये खर्च किए। इस नीलामी में कुल नौ अनकैप्ड खिलाड़ी करोड़पति बने और सभी भारतीय हैं।

यह थी तो आईपीएल की मिनी नीलामी, लेकिन इसने 2008 से अब तक के सारे रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर दिया। आईपीएल में पहली बार बोली 20 करोड़ के पार गई। मिचेल स्टार्क (24.75 करोड़, KKR), पैट कमिंस (20.5 करोड़, SRH) पर लीग के इतिहास की सबसे बड़ी बोली लगी तो ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बोली के आकर्षण का केंद्र रहे। इस देश के शीर्ष क्रिकेटरों की लीग में उपलब्धता की घोषणा का नतीजा यह निकला कि आईपीएल टीमों ने उन पर अपना खजाना खोल दिया।

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन का नाम लोग कम ही जानते हैं, लेकिन गुजरात ने इस क्रिकेटर पर 10 करोड़ रुपये लगा दिए। विश्व कप के फाइनल में शतक लगाने वाले ट्रेविस हेड (6.8 करोड़) को सनराइजर्स हैदराबाद और तेज गेंदबाज जे रिचर्डसन (पांच करोड़) को दिल्ली ने लिया। आईपीएल टीमों की तेज गेंदबाजों और ऑलराउंडरों की जरूरत का फायदा ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को मिला। टीमों की इस जरूरत के चलते डेरिल मिचेल (14 करोड़), हर्षल पटेल (11.75 करोड़) और अल्जारी जोसेफ (11.5 करोड़) भी मालामाल हो गए।

यूपी के समीर, यश, शिवम पर बरसे पैसे
यूपी के क्रिकेटरों ने बोली में अपनी छाप छोड़ी। अब तक दुनिया से अनजान मेरठ के समीर रिजवी पर सीएसके ने 8.40 करोड़ रुपये लगा दिए। रिजवी को यूपी टी-20 लीग में शानदार प्रदर्शन करने का पुरस्कार मिला। वहीं आईपीएल में रिंकू सिंह से एक ओवर में लगातार पांच छक्के खाने वाले प्रयागराज के यश दयाल को पांच करोड़ में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने खरीद लिया। नोएडा के शिवम मावी एक बार फिर आईपीएल टीमों का आकर्षण रहे। गुजरात के बाद उन पर इस बार लखनऊ सुपरजाएंट्स ने 6.4 करोड़ रुपये खर्च कर दिए। हापुड़ के कार्तिक त्यागी को 60 लाख में गुजरात टाइटंस ने अपनी टीम में शामिल किया।

IPL 2024 Auction Highlights: Total 72 players sold, 39 became millionaires, six got 10+ crores; Cummins Starc

रवींद्र, ब्रुक पर उम्मीदों से कम पैसा
न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र, श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा, भारत के शार्दुल ठाकुर और इंग्लैंड के हैरी ब्रूक पर जमकर पैसा बरसने की उम्मीद थी, लेकिन इसके विपरीत 50 लाख के बेस प्राइस वाले रचिन को सिर्फ 1.8 करोड़ और शार्दुल को चार करोड़ में चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा। हसरंगा तो सिर्फ बेस प्राइस डेढ़ करोड़ में हैदराबाद के खेमे में गए। वहीं, पिछली बोली में सवा 13 करोड़ में हैदराबाद द्वारा खरीदे गए ब्रूक को चार करोड़ में दिल्ली ने अपनी टीम में शामिल किया। हेजलवुड ने स्पष्ट किया था कि वह लीग के लिए मई में उपलब्ध रहेंगे, तो उन्हें किसी भी टीम ने नहीं लिया।

IPL 2024 Auction Highlights: Total 72 players sold, 39 became millionaires, six got 10+ crores; Cummins Starc

हर्षल पटेल सबसे महंगे भारतीय क्रिकेटर
आरसीबी ने हर्षल पटेल को 10.75 करोड़ में पिछली बार लिया था। इस बार लग रहा था कि हर्षल पर इतनी बड़ी बोली नहीं लगेगी, लेकिन उन्होंने सारे अनुमानों को ध्वस्त कर दिया। पंजाब ने उन्हें 11.75 करोड़ में लिया। उमेश यादव को 5.8 करोड़ में गुजरात ने लिया।

धोनी के कोच से क्रिकेट सीखने वाले रॉबिन को मिले 3.6 करोड़
अनकैप्ड क्रिकेटरों पर भी टीमें इस बार जमकर मेहरबान हुईं। झारखंड के विकेटकीपर बल्लेबाज और धोनी के कोच रहे चंचल भट्टाचार्य से कोचिंग लेने वाले रॉबिन मिंज को गुजरात ने 3.60 करोड़ में खरीदा। उन्हें अपनी टीम में शामिल करने के लिए फ्रेंचाइजी के बीच जारी जंग देखकर सभी हैरान रह गए। एम सिद्धार्थ को लखनऊ ने 2.4 करोड़ में, झारखंड के विकेट कीपर बल्लेबाज कुमार कुशाग्र को दिल्ली ने 7.2 करोड़ में, सुमित कुमार को दिल्ली ने ही एक करोड़ में, शुभम दुबे को 5.8 करोड़ में राजस्थान ने लिया। आईपीएल ने इन सभी को पहली बार करोड़पति बनाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here