भारतीय टीम के बल्लेबाज केएल राहुल ने कॉफी विद करन के उस एपिसोड को याद किया जिसके कारण काफी विवाद हुआ था और उन्हें निलंबन भी झेलना पड़ा था। राहुल ने खुलासा करते हुए बताया कि इस साक्षात्कार से वह काफी डर गए थे। राहुल ने 2019 में इस कार्यक्रम में हार्दिक पांड्या के साथ हिस्सा लिया था। हालांकि, दोनों खिलाड़ियों ने इस दौरान कुछ ऐसी टिप्पणी की थी जिस पर काफी विवाद हुआ था और इन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा था।
इस एपिसोड के प्रसारण होने और विवाद बढ़ने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने हार्दिक और राहुल को निलंबित कर दिया था। इस एपिसोड का प्रसारण तब हुआ जब यह दोनों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में थे और इन्हें बीच दौरे से ही लौटना पड़ा था। यू-ट्यूब पर एक पॉडकास्ट के दौरान राहुल ने इस विवाद पर अपनी राय रखी और कहा कि उस साक्षात्कार ने उन्हें पूरी तरह बदल दिया।
‘उस साक्षात्कार ने मुझे पूरी तरह बदल दिया’
राहुल ने कहा कि भारत के लिए खेलने के बाद उनमें आत्मविश्वास आ गया था, लेकिन उस साक्षात्कार का उन पर काफी प्रभाव पड़ा। इस भारतीय बल्लेबाज ने कहा कि वह कभी भी निलंबित नहीं हुए थे, अपने स्कूली दिनों में भी उनके साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ था और उन्हें पता ही नहीं था कि इस स्थिति से कैसे निकलना है। राहुल ने कहा, मैं ट्रोलिंग को झेल लेता हूं और मैं ऐसी चीजों को ज्यादा महत्व नहीं देता।
उस वक्त मैं काफी युवा था और मुझे काफी ट्रोल किया जा रहा था। मेरे उठने-बैठने पर मुझे ट्रोल किया जा रहा था। उस साक्षात्कार ने मेरी दुनिया बदल दी थी। इसने मुझे पूरी तरह बदल दिया। मैं काफी कम बोलने वाला रहा, फिर मैं भारत के लिए खेला और मुझे इससे आत्मविश्वास मिला। उन्होंने कहा, अब मैं ऐसा नहीं हूं क्योंकि उस साक्षात्कार से मैं काफी डर गया हूं। मुझे टीम से निलंबित कर दिया गया था।
मैं कभी स्कूल में भी निलंबित नहीं हुआ और कभी दंडित नहीं किया गया। मुझे पता ही नहीं था कि इससे कैसे पार पाना है। मैंने स्कूल में शरारतें की हैं, लेकिन कभी ऐसा नहीं हुआ कि मुझे निलंबित किया गया है या मेरे माता-पिता को बुलाया गया है। केएल राहुल दलीप ट्रॉफी के लिए तैयारी कर रहे हैं और उन्हें उम्मीद होगी कि बांग्लादेश के खिलाफ अगले महीने होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए उन्हें भारतीय टीम में चुना जाएगा। हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह नेट्स पर बल्लेबाजी करते दिख रहे थे।