टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल हाल ही में श्रीलंका दौरे पर वनडे टीम का हिस्सा थे. उन्हें सीरीज में खेलने का मौका भी मिला था. इन सब के बीच सोशल मीडिया पर केएल राहुल को लेकर एक खबर वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि उन्होंने प्रोफेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. इसी के साथ एक इंस्टाग्राम स्टोरी का स्क्रीनशॉट भी वायरल हो रहा है, जो केएल राहुल के इंस्टाग्राम अकाउंट का बताया जा रहा है.

केएल राहुल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इंस्टाग्राम स्टोरी के स्क्रीनशॉट में लिखा है कि बहुत सोचने और विचार करने के बाद, मैंने पेशेवर क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने का फैसला किया है. यह फैसला आसान नहीं है, क्योंकि खेल कई सालों से मेरे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है. मैं अपने करियर के दौरान अपने परिवार, दोस्तों, टीम के साथियों और फैंस से मिले समर्थन और प्रोत्साहन के लिए बहुत आभारी हूं. मैदान पर और बाहर जो अनुभव और यादें मैंने हासिल की हैं, वे वास्तव में अमूल्य हैं. मैं अपने देश का प्रतिनिधित्व करने और इतने सारे प्रतिभाशाली व्यक्तियों के साथ खेलने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं. हालांकि मैं आगे आने वाले नए अध्याय को लेकर उत्साहित हूं, लेकिन मैं खेल में बिताए गए समय को हमेशा याद रखूंगा. इस अविश्वसनीय यात्रा का हिस्सा बनने के लिए आप सभी का धन्यवाद.

लेकिन बता दें, ये इंस्टाग्राम स्टोरी केएल राहुल ने अपने अकाउंट पर नहीं लगाई है. उन्होंने हाल ही में एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करते हुए लिखा था कि मुझे एक घोषणा करनी है, बने रहें… जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस अलग-अलग कयास लगा रहे हैं. वहीं, इन सब के बीच सोशल मीडिया पर ये फेक इंस्टाग्राम स्टोरी वायरल हो गई है.

टीम इंडिया के लिए अभी तक ऐसा रहा करियर

केएल राहुल ने साल 2014 में अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी. वह फिलहाल 32 साल के ही हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए अभी तक 50 टेस्ट, 77 वनडे और 72 टी20 मैच खेले हैं. टेस्ट में वह 2863 रन, वनडे में 2851 रन और टी20 में 2265 रन बना चुके हैं. इसके अलावा आईपीएल में वह लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के कप्तान भी हैं.