भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया के कई खिलाड़ी कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। इसमें ओपनर शिखर धवन, श्रेयस अय्यर और ऋतुराज गायकवाड़ हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज की शुरुआत से पहले अनिवार्य पृथकवास के दौरान वायरस से संक्रमित पाए गए।
वेस्टइंडीज टीम नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर तीन वनडे खेलेगी। गैर कोचिंग प्रशासनिक सहयोगी स्टाफ के बीच भी कोविड के कई पॉजिटिव मामले आए हैं। दो से चार लोग संक्रमित हो सकते हैं। उम्मीद है कि सीरीज के लिए स्टैंड बाई बनाए गए एम शाहरुख खान, आर साईं किशोर और रिषी धवन को अब टीम में शामिल किया जा सकता है।
जहां तक रोहित शर्मा के सलामी जोड़ीदार का सवाल है तो टी20 टीम के विशेषज्ञ सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर को आजमाया जा सकता है। इसके बाद कोलकाता के ईडन गार्डंस पर तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जायेगी। गुजरात क्रिकेट संघ ने कहा है कि कोरोना महामारी के कारण तीनों मैच दर्शकों के बिना खेले जायेंगे। तीन टी20 कोलकाता में 16, 18 और 20 फरवरी को होंगे। वहीं अहमदाबाद में तीन वनडे मैच छह, नौ और 11 फरवरी को खेले जायेंगे।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने कहा कि खिलाड़ियों को क्वारनटीन कर दिया गया है। धवन, अय्यर और गायकवाड़ भारतीय टीम के अन्य सदस्यों के साथ बायो-बबल साझा कर रहे थे, तीनों के करीब पाए गए खिलाड़ियों को भी अलगाव से गुजरना होगा। सभी खिलाड़ियों ने रविवार और सोमवार के बीच जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में प्रवेश किया था।
रोहित शर्मा इस सीरीज के दौरान पहली बार भारत की सीमित ओवरों की टीम के नियमित कप्तान के रूप में उतरेंगे। वह पैर की मांसपेशियों में चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका नहीं जा पाए थे। स्पिनर कुलदीप यादव की टीम में वापसी हुई है जबकि लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को पहली बार टीम में जगह मिली है।