भारत के स्‍टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ओलंपिक्‍स 2024 में हिस्‍सा लेने के लिए पेरिस में गेम्‍स विलेज पहुंच चुके हैं। 26 साल के नीरज चोपड़ा 6 अगस्‍त को स्‍टेड डी फ्रांस में पुरुष के ग्रुप ए जेवलिन थ्रो क्‍वालीफिकेशन राउंड में अपने अभियान की शुरुआत करेंगे।

हरियाणा के नीरज चोपड़ा मौजूदा ओलंपिक में अपने गोल्‍ड मेडल की रक्षा करने उतरेंगे। उन्‍होंने टोक्‍यो 2020 ओलंपिक्‍स में जेवलिन थ्रो स्‍पर्धा में ऐतिहासिक गोल्‍ड मेडल जीता था। चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्‍स पर पेरिस के गेम्‍स विलेज में पहुंचने का पोस्‍ट शेयर किया, जो चंद लम्‍हों में वायरल हो गया।

नीरज चोपड़ा का पोस्‍ट

नीरज चोपड़ा ने अपने फोटो शेयर करते हुए कैप्‍शन लिखा, ''नमस्कार पेरिस। आखिरकार ओलंपिक गेम्‍स विलेज पहुंचकर उत्‍साहित हूं।''

चोपड़ा के पास ओलंपिक्‍स में लगातार दो गोल्‍ड मेडल जीतने का ऐतिहासिक मौका है। वह ओलंपिक्‍स में लगातार दो गोल्‍ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बन जाएंगे। याद दिला दें कि टोक्‍यो ओलंपिक्‍स 2020 में नीरज चोपड़ा ने 87.58 मीटर की दूरी पर जेवलिन थ्रो करके गोल्‍ड मेडल अपने नाम किया था।

चोट से उबरकर पेरिस पहुंचे नीरज

पता हो कि पेरिस ओलंपिक्‍स तक पहुंचने की राह नीरज चोपड़ा के लिए कठिन रही है। चोपड़ा ने कई चोटों का सामना किया, जिसके कारण वो कई टूर्नामेंट्स में हिस्‍सा नहीं ले सके। हालांकि, पेरिस ओलंपिक्‍स से पहले नीरज चोपड़ा फिट हो चुके हैं और भारत का नाम रोशन करने को बेताब हैं।

वैसे, नीरज चोपड़ा कह चुके हैं कि वो अपना खिताब बरकरार रखने के लिए दबाव महसूस कर रहे हैं। हालांकि, वो अपना सबकुछ झोंकने को तैयार हैं ताकि देश को ऐतिहासिक उपलब्धि दिला सकें। चोपड़ा ने उम्‍मीद जताई कि पेरिस ओलंपिक्‍स में वो अपना सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन करेंगे।