न्यूजीलैंड VS भारत: राधा और साइमा की घातक गेंदबाजी से भारत ने जीता पहला वनडे

महिला टी20 विश्व कप में ग्रुप स्टेज से बाहर होने के बाद भारतीय महिला टीम ने वनडे विश्व कप की तैयारियां शुरू कर दी हैं। गुरुवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम ने दमदार प्रदर्शन किया और 59 रनों से जीत दर्ज कर ली। भारत इस जीत के साथ सीरीज में अब 1-0 से आगे हो गया। अब टीम की नजर दूसरे मैच पर है, जिसमें वह अजेय बढ़त बनाने का लक्ष्य लेकर उतरेगी।

हरमनप्रीत की गैरमौजूदगी में मंधाना ने किया नेतृत्व
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में भारतीय टीम हरमनप्रीत कौर की गैरमौजूदगी में खेलने उतरी थी। मुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की तरफ से बताया गया था कि उन्हें चोट के कारण आराम दिया गया है। उनकी जगह स्मृति मंधाना ने टीम का नेतृत्व किया और भारत को जीत दिलाई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम ने 44.3 ओवर में 227 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 40.4 ओवर में 168 के स्कोर पर सिमट गई।

दो खिलाड़ियों ने किया डेब्यू
पहले वनडे मैच में भारत की दो महिला खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिला। इनमें दाएं हाथ की बल्लेबाज तेजल हसबनिस और तेज गेंदबाज साइमा ठाकोर शामिल हैं। स्मृति मंधाना ने दोनों को डेब्यू कैप थमाई। अपने करियर के पहले वनडे में दोनों ने शानदार प्रदर्शन किया और भारत को बढ़त बनाने में अहम भूमिका निभाई।

भारत की पारी
इस मैच में भारत की शुरुआत कुछ खास नहीं हुई। टीम की कप्तान मंधाना एक बार फिर अपनी फॉर्म से संघर्ष करती नजर आईं। वह सिर्फ पांच रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद मोर्चा यास्तिका भाटिया ने संभाला। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा के साथ 37 रनों की साझेदारी निभाई।

49 के स्कोर पर कार्सन ने शेफाली को अपना शिकार बनाया। वह 33 रन बनाकर लौटीं। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आईं दयालन हेमलता कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं। उन्होंने सिर्फ तीन रन बनाए। हालांकि, हेमलता ने यास्तिका का क्रीज पर टिककर भरपूर साथ दिया। दोनों के बीच 22 रनों की साझेदारी हुई। इस मैच में जेमिमा ने 35, तेजल ने 42, दीप्ति ने 41, अरुंधति ने 14, राधा ने तीन और साइमा ने दो रन बनाए। वहीं, रेणुका खाता खोले बिना नाबाद रहीं। न्यूजीलैंड के लिए अमेलिया केर ने चार और जेस केर ने तीन विकेट चटकाए। इसके अलावा इडेन कार्सन को दो और सूजी बेट्स को एक विकेट मिला। 

न्यूजीलैंड की पारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम को पहला झटका साइमा ठाकोर ने सात रन के स्कोर पर दिया। उन्होंने सूजी बेट्स को विकेटकीपर यास्तिका के हाथों कैच कराया। वह सिर्फ एक रन बना सकीं। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरीं लॉरेन डाउन ने मोर्चा संभाला और दूसरे विकेट के लिए जॉर्जिया प्लाइमर के साथ 33 रनों की पार्टनरशिप की। इस मैच में सोफी डिवाइन ने दो, ब्रूक हैलीडे ने 39, इसाबेल गेज ने नौ, जेस केर ने तीन, मोली पेनफोल्ड ने एक, इडेन कार्सन ने शून्य रन बनाए। वहीं, अमेलिया केर 25 रन बनाकर नाबाद रहीं। भारत के लिए राधा यादव ने तीन और साइमा ठाकोर ने दो विकेट लिए जबकि दीप्ति और अरुंधति को एक-एक सफलता मिली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here