भारत के स्टार ऑलराउंडर और टी20 कप्तान हार्दिक पांड्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज और दक्षिण अफ्रीका दौरे पर खेले जाने वाली व्हाइट बॉल सीरीज से बाहर हो सकते हैं। भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 23 नवंबर से तीन दिसंबर तक पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। वहीं, टीम इंडिया 10 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर रहेगी। इस दौरे पर तीन टी20 मैचों की सीरीज, तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

हार्दिक विश्व कप सेमीफाइनल देखने पहुंचे थे

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हार्दिक दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर टी20 और वनडे टीम से बाहर रह सकते हैं। उन्हें विश्व कप के दौरान टखने में चोट लगी थी। इसी वजह से वह विश्व कप के बीच में ही बाहर हो गए थे। उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा को भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक उनकी चोट ठीक नहीं हुई है। मेडिकल टीम को उन्हें लेकर फैसला लेना है। जानकारी के मुताबिक जल्द ही उनके टखने की सर्जरी भी हो सकती है। हार्दिक भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल के दौरान मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चीयर करते दिखे थे।

कैसे लगी थी हार्दिक को चोट?

WC 2023: Hardik Pandya to miss T20 series against Australia and T20, ODI vs South Africa; surgery soon Reports

हार्दिक को पुणे में बांग्लादेश के खिलाफ 2023 वनडे विश्व कप लीग चरण के मैच के दौरान टखने में चोट लग गई थी और इसके बाद वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। हार्दिक को पैर से फॉलोथ्रू में गेंद को रोकने की कोशिश में चोट लगी थी। हालांकि, उन्होंने अपना संतुलन खो दिया और घुटने के बल गिरे थे। उनके शरीर का वजन उनके मुड़े हुए टखने पर नीचे आ गया। ऑलराउंडर को इसके बाद तुरंत मैदान से बाहर जाना पड़ा था और स्कैन के लिए ले जाया गया था। उम्मीद थी कि वह विश्व कप के बाद के चरणों में दिखाई देंगे, लेकिन चोट शुरू में अनुमान से भी बदतर थी।

ऋतुराज कर सकते हैं टीम इंडिया की कप्तानी

WC 2023: Hardik Pandya to miss T20 series against Australia and T20, ODI vs South Africa; surgery soon Reports

ऐसा कहा जा रहा था कि विश्व कप में हिस्सा लेने वाले ज्यादातर खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से आराम दिया जाएगा। भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है, जिसमें हार्दिक कप्तान करने वाले थे, लेकिन अब इस ऑलराउंडर की चोट गंभीर होने के कारण टीम की योजनाओं में शामिल नहीं हैं और ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत की अगुआई सूर्यकुमार यादव या ऋतुराज गायकवाड़ कर सकते हैं। ऋतुराज की अगुआई में भारत ने हांगझोऊ एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था। साथ ही इस टीमें एशियन गेम्स में खेलने वाले खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह और जितेश शर्मा को शामिल किया जा सकता है।

हार्दिक के फिलहाल फिट होने की उम्मीद नहीं

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज के बाद टीम इंडिया को दिसंबर-जनवरी में सभी प्रारूपों की सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हार्दिक के इस दौरे के लिए भी समय पर फिट होने की उम्मीद नहीं है।

पांड्या की चोट के लिए सर्जरी की जरूरत है या नहीं, इस पर मेडिकल टीम करेगी फैसला

WC 2023: Hardik Pandya to miss T20 series against Australia and T20, ODI vs South Africa; surgery soon Reports

रिपोर्ट्स के अनुसार, हार्दिक पांड्या को एनसीए में दो हफ्ते पहले गेंदबाजी करने के लिए कहा गया था। एनसीए के स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोचों ने ऑलराउंडर को धीरे-धीरे अपनी गति बढ़ाने की सलाह दी थी, क्योंकि वे नहीं चाहते थे कि वह अपने टखने पर बहुत अधिक दबाव डालें।

हार्दिक तीन गेंद फेंकने में सफल रहे जिससे प्रत्येक गेंद के साथ उनकी गति बढ़ती गई। हालांकि, उन्होंने कथित तौर पर चौथी गेंद फेंकने के बाद दर्द की शिकायत की थी। एनसीए के मेडिकल स्टाफ ने इसके बाद टखने का एक और बार स्कैन कराने का फैसला किया और जल्द ही संभावित सर्जरी पर फैसला करेंगे।

 भारत-ऑस्ट्रेलिया के टी20 सीरीज का शेड्यूल

  • 23 नवंबर: पहला टी20 (विशाखापत्तनम)
  • 26 नवंबर: दूसरा टी20 (तिरुवनंतपुरम)
  • 28 नवंबर: तीसरा टी20 (गुवाहाटी)
  • 1 दिसंबर: चौथा टी20 (नागपुर)
  • 3 दिसंबर: पांचवां टी20 (हैदराबाद)

भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा

  • 10 दिसंबर: पहला टी20 (डरबन)
  • 12 दिसंबर: दूसरा टी20 (जीक्यूबेरहा)
  • 14 दिसंबर: तीसरा टी20 (जोहानिसबर्ग)
  • 17 दिसंबर: पहला वनडे (जोहानिसबर्ग)
  • 19 दिसंबर: दूसरा वनडे (जीक्यूबेरहा)
  • 21 दिसंबर: तीसरा वनडे (पार्ल)
  • 26 दिसंबर-30 दिसंबर: पहला टेस्ट (सेंचुरियन)
  • 3 जनवरी-7 जनवरी: दूसरा टेस्ट (केप टाउन)