मनु भाकर ने जहां रविवार को पेरिस ओलंपिक के दूसरे दिन भारत का पदक का खाता खुलवाया, वहीं महिला तीरंदाजी टीम क्वार्टर फाइनल में हार गई। इसके अलावा तैराकी में भी भारत को निराशा हाथ लगी और श्रीहरि नटराज तथा धिनिधि देसिंधु अपने-अपने वर्ग के सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सके। इस तरह तैराकी में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई है।

नीदरलैंड से हारी महिला तीरंदाजी टीम
भारतीय महिला तीरंदाजी टीम पेरिस ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड से 0-6 से हार गई। अपना चौथा ओलंपिक खेल रही दीपिका कुमारी, अंकिता भकत और भजन कौर की तिकड़ी 51-52, 49-54, 48-53 से हार गई।

अंकिता और दीपिका ने बेहद खराब प्रदर्शन किया, जबकि भजन ने अच्छा स्कोर बनाया। तीरंदाजी में सर्वोच्च स्कोर बनाने वाली टीम को दो अंक मिलते हैं, जबकि ड्रॉ पर दोनों टीमों को एक-एक सेट प्वाइंट मिलता है। भारत ने क्वालिफिकेशन में चौथे स्थान पर रहने के बाद क्वार्टर फाइनल में सीधे जगह बनाई थी।

तैराकी में भारतीय चुनौती समाप्त
 पेरिस ओलंपिक की तैराकी स्पर्धा में भारत की चुनौती खत्म हो गई जब श्रीहरि नटराज और धिनिधि देसिंघु अपने अपने वर्ग के सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सके। नटराज 55.01 सेकेंड की टाइमिंग के साथ 100 मीटर बैकस्ट्रोक में अपनी हीट में संयुक्त दूसरे स्थान पर रहे थे। ओवरआल तालिका में वह 33वें स्थान पर रहे।

शीर्ष 16 तैराक ही सेमीफाइनल में पहुंचते हैं। नटराज का निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 53.77 सेकेंड का है। पहली बार ओलंपिक में उतरी भारतीय दल की सबसे युवा सदस्य 14 वर्ष की देसिंघु 200 मीटर महिला फ्रीस्टाइल हीट में अव्वल रहीं। पहली हीट में उन्होंने 2: 06.96 का समय निकाला, लेकिन 30 प्रतियोगियों में वह 23वें स्थान पर रहीं। 

नागल पहले दौर में हारे
भारत के नंबर एक खिलाड़ी सुमित नागल ओलंपिक पुरुष एकल टेनिस प्रतियोगिता के तीन सेट तक चले पहले दौर के मुकाबले में फ्रांस के कोरेंटिन मौटेट से हारकर बाहर हो गए। भारत के इस 26 वर्षीय खिलाड़ी को दो घंटे 28 मिनट तक चले मैच में 2-6, 6-2, 5-7 से हार मिली। दोनों खिलाड़ियों ने पहले दो सेट 6-2 के समान स्कोर से जीते। पर 65 मिनट तक चले निर्णायक सेट में फ्रांस के खिलाड़ी ने भारतीय खिलाड़ी की चुनौती पस्त कर दी।