बाबर आजम की कप्तानी को लेकर टी20 विश्व कप के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं, लेकिन अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और टेस्ट टीम के कोच जेसन गिलेस्पी ने व्यस्त अंतरराष्ट्रीय सत्र से पहले राष्ट्रीय टीम के टेस्ट कप्तान के रूप में शान मसूद पर भरोसा जताया है। माना जा रहा था कि सीमित ओवर की कमान मिलने के बाद बाबर को खेल को लंबे प्रारूप का भी कप्तान बनाया जाएगा, लेकिन फिलहाल ऐसा नहीं हुआ। सफेद गेंद के क्रिकेट में बाबर की कप्तानी पर फैसला बाद में किया जाएगा। 

पाकिस्तान को इस साल अक्टूबर में तीन मैच की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की मेजबानी करनी है, जबकि बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज का भी सामना करना है। पीसीबी ने बुधवार को बैठक की जिसमें बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों, राष्ट्रीय चयनकर्ताओं, गिलेस्पी, सफेद गेंद के कोच गैरी कर्स्टन सहायक कोच अजहर महमूद ने हिस्सा लिया और इस दौरान टी20 विश्व कप में टीम के खराब प्रदर्शन पर भी चर्चा की गई। इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले टेस्ट कप्तान के रूप में पदभार संभालने वाले मसूद को पूर्ण समर्थन मिला।

घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने बताया, बैठक लाल और सफेद गेंद के प्रारूपों में राष्ट्रीय टीम के लिए एक व्यापक खाका तैयार करने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए हुई थी। बैठक में मसूद को अगस्त से जनवरी के बीच बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए टेस्ट कप्तान के रूप में बरकरार रखने के लिए समर्थन मिला। हालांकि बाबर की सफेद गेंद की कप्तानी पर कोई फैसला नहीं किया गया। कप्तान और बल्लेबाज के रूप में उनके प्रदर्शन पर काफी चर्चा हुई। 

कई पूर्व क्रिकेटरों के निशाने पर आए थे बाबर
हाल ही में संपन्न हुए टी20 विश्व कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद बाबर कई पूर्व क्रिकेटरों के निशाने पर आए थे। पाकिस्तान का सफर इस वैश्विक टूर्नामेंट में ग्रुप चरण में ही थम गया था जिसके बाद शोएब मलिक सहित कुछ पूर्व क्रिकेटरों ने बाबर पर सवाल खड़े किए थे। मालूम हो कि बाबर ने पिछले साल वनडे विश्व कप के बाद सभी प्रारूपों की कमान छोड़ दी थी, लेकिन टी20 विश्व कप से ठीक पहले उन्हें दोबारा सीमित ओवरों की कमान सौंपी गई थी।