रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से हराया

एशिया कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर चार चरण के मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को हराकर पिछले मुकाबले का बदला ले लिया। पाकिस्तानी कप्तान ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने कोहली की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत सात विकेट खोकर 181 रन बनाए। जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम ने पांच विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। मैच आखिरी ओवर तक गया। आसिफ और खुशदिल ने आखिरी ओवर में पाकिस्तान को लक्ष्य के करीब पहुंचाया। लेकिन मैच के 20वें ओवर की चौथी गेंद पर अर्शदीप ने आसिफ को पैवेलियन लौटा दिया। भारत की ओर से कुलदीप बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और हार्दिक पांड्या ने एक-एक विकेट लिए। 

182 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम को शुरू में ही बड़ा झटका लगा। कप्तान बाबर आजम कुलदीप बिश्नोई की गेंद पर 14 रन बनाकर आउट हुए। मोहम्मद रिजवान और फखर जमां ने पाकिस्तानी पारी को आगे बढ़ाया। मोहम्मद रिजवान ने ताबड़तोड़ शार्ट्स खेले। भारत को दूसरी सफलता फखर जमां के रूप में मिला। युजवेंद्र चहल ने जमां को 15 रन के निजी योग पर कोहली के हाथों कैच आउट कराया। जिसके बाद मोहम्मज नवाज बल्लेबाजी करने के लिए आए। मोहम्मद रिजवान और मोहम्मद नवाज ने पाकिस्तानी पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने पाकिस्तान के स्कोर को तीन अंकों तक पहुंचाया। इस दौरान रिजवान ने 37 गेंदों पर अपने पचास रन भी पूरे किए। भारत को बड़ी सफलता भुवनेश्वर कुमार ने दिलवाई। 16वें ओवर में मोहम्मद नवाज 20 गेंदों पर तूफानी 42 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए। हार्दिक पांड्या ने मोहम्मद रिजवान को 17वें ओवर में सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट कराकर भारत की मैच में वापसी करवाई। रिजवान ने 71 रन की पारी खेली। आसिफ और खुशदिल शाह ने जिसके बाद पाकिस्तानी पारी को आगे बढ़ाया और कुछ शाट्स लगाकर अपनी टीम की उम्मीदों को भी जगाया। इसी ओवर में आसफि का कैच अर्शदीप के हाथों छूट गया। 20वें ओवर में अर्शदीप गेंदबाजी करने आए और आसिफ को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। 

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा ने14 गेंदों पर 28 रन बनाए। केएल राहुल शादाब ने शादाब की गेंद पर आउट होने से पहले 28 रन बनाए। कोहली ने आखिरी ओवर में रन आउट होने से पहले 44 गेंदों पर 60 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से शादाब खान ने दो विकेट लिए। जबकि नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन, हारिस रउफ और मोहम्मद नवाज के खाते में एक-एक विकेट आए। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here