पीएम मोदी ने पैरालंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को दी बधाई

पेरिस पैरालंपिक में भारतीय दल का दमदार प्रदर्शन जारी है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर भारतीय एथलीट्स को बधाई दी। उन्होंने पदक विजेता योगेश कथुनिया, सुमित अंतिल, शीतल देवी और राकेश कुमार से बात की। पेरिस पैरालंपिक में अब तक भारत 15 पदक (तीन स्वर्ण, पांच रजत और सात कांस्य) जीत चुका है और अंक तालिका में 16वें स्थान पर है। इस बार भारतीय दल से उम्मीद है कि वह टोक्यो (19 पदक) का रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब होंगे।

कथुनिया ने जीता रजत पदक 
भारत के योगेश कथुनिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पेरिस पैरालंपिक में पुरुषों के एफ56 चक्का फेंक स्पर्धा में 42.22 मीटर के सत्र के अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ रजत पदक जीता। कथुनिया ने इससे पहले टोक्यो पैरालंपिक में भी इस स्पर्धा का रजत पदक जीता था। 

Paralympics 2024: PM Modi wished medal winners Yogesh Kathuniya Sumit Antil Sheetal Devi Rakesh Kumar on phone

सुमित ने जीता स्वर्ण
भारत के स्टार भाला फेंक पैरा एथलीट सुमित अंतिल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पेरिस पैरालंपिक में पुरुष भाला फेंक एफ64 वर्ग स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। सुमित ने दूसरे प्रयास में 70.59 मीटर का थ्रो किया जो उनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो रहा। इतना ही नहीं सुमित का यह थ्रो पैरालंपिक का रिकॉर्ड है। सुमित इस तरह पैरालंपिक में अपने खिताब का बचाव करने में सफल रहे। 

Paralympics 2024: PM Modi wished medal winners Yogesh Kathuniya Sumit Antil Sheetal Devi Rakesh Kumar on phone

शीतल और राकेश ने जीता कांस्य
शीतल देवी और राकेश कुमार की पैरा तीरंदाजी जोड़ी ने मिश्रित टीम कंपाउंड ओपन कांस्य पदक मुकाबले में इटली की एलोनोरा सारती और मातेओ बोनासिना की जोड़ी को 156-155 से हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here