भारत को घरेलू मैदान पर मिली भारी हार के बाद पूर्व क्रिकेटरों ने टीम की रणनीति और चयन पर गंभीर सवाल उठाए हैं। दक्षिण अफ्रीका ने दूसरा टेस्ट 408 रनों से जीतकर श्रृंखला 2-0 से अपने नाम की, जिसके बाद टीम इंडिया का प्रदर्शन चर्चा का विषय बना हुआ है।
पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने टेस्ट टीम में ऑलराउंडरों को अत्यधिक तरजीह देने पर नाराजगी जताई। उनका कहना था कि जब इन खिलाड़ियों से नियमित गेंदबाजी कराई ही नहीं जा रही, तो रणनीति पर पुनर्विचार आवश्यक है। उनके अनुसार गलत योजना, कमजोर कौशल और मैदान पर ढीले रवैये ने भारत को लगातार दो सीरीज में क्लीन स्वीप झेलने पर मजबूर किया है।
इसी बीच, इरफान पठान ने भारतीय बल्लेबाजों की तकनीक को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि टीम को ऐसे बल्लेबाजों की सख्त जरूरत है जो स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ मजबूत प्रदर्शन कर सकें।
कुंबले ने टीम चयन और रणनीति पर उठाए सवाल
पूर्व कप्तान और दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने भी टीम प्रबंधन के फैसलों पर खुलकर असहमति जताई। उन्होंने कहा कि भारतीय टेस्ट टीम को मौजूदा परिणामों पर गंभीरता से विचार करने की जरूरत है। उनके मुताबिक, हाल के महीनों में कई वरिष्ठ खिलाड़ियों के संन्यास के बाद टीम के सामने चुनौती बढ़ी है, ऐसे में बिना ठोस आधार के युवा खिलाड़ियों पर निर्भरता जोखिम भरी है।
कुंबले ने स्पष्ट कहा कि टीम को नई दिशा तय करने के लिए सामूहिक बातचीत जरूरी है। सिर्फ दो अनुभवी खिलाड़ियों के सहारे बाकी टीम को अनुभव के लिए छोड़ देना सही तरीका नहीं है।
अश्विन और विदेशी दिग्गजों ने दक्षिण अफ्रीका की तारीफ की
भारत के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने दक्षिण अफ्रीका की जीत को ऐतिहासिक करार दिया। उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शन दर्शाता है कि वे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के खिताब को बरकरार रखने के हकदार हैं।
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स और पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने भी टीम की प्रशंसा की। स्मिथ ने भारत में सीरीज जीत को “शानदार प्रदर्शन” बताया और तेम्बा बावुमा तथा कोचिंग स्टाफ को बधाई दी।
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने भारत की घरेलू टेस्ट फॉर्म पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम अपनी धरती पर शायद ही हारती है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में प्रदर्शन में आई गिरावट चिंता पैदा करती है।