पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2024 का सीजन किसी बुरे सपने की तरह रहा। नए कप्तान हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस अपना प्रभाव नहीं छोड़ सकी। मुंबई 13 मैचों में नौ हार के साथ पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। भारतीय टीम को आईपीएल 2024 सीजन के बाद अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप में हिस्सा लेना है, लेकिन आईपीएल में हार्दिक और रोहित की फॉर्म ने टीम के लिए चिंता पैदा कर दी है। प्रसिद्ध क्रिकेट विशेषज्ञ और कमेंटेटर हर्षा भोगले भी इसे लेकर चिंतित हैं और उन्होंने मुख्य कोच राहुल द्रविड़ से अपील करते हुए कहा कि उनका मुख्य काम इन दोनों खिलाड़ियों की फॉर्म वापस लाना है।
'हमें भारत के नजरिये से देखना होगा'
हार्दिक और रोहित की फॉर्म को लेकर हर्षा ने चिंता जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, हमें भरोसा था कि मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में पहुंचेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हमें इस भारत के नजरिये से देखना चाहिए। टी20 विश्व कप को देखते हुए मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का मुख्य काम कप्तान और उपकप्तान की फॉर्म को वापस लाना होना चाहिए।
रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखे रोहित-हार्दिक
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या आईपीएल 2024 में रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखे। रोहित ने 13 पारियों में 349 रन बनाए, जबकि हार्दिक के बल्ले से 200 रन ही निकले। हार्दिक गेंदबाजी में भी कुछ खास नहीं कर सके और उनकी कप्तानी पर भी लगातार सवाल उठते रहे। हालांकि, सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह ने जलवा बिखेरा जो भारतीय टीम के लिए राहत की खबर है। टी20 विश्व कप की शुरुआत एक जून से होनी है और भारत अपने अभियान की शुरुआत पांच जून को आयरलैंड के खिलाफ करेगा। भारतीय टीम ने 2007 में टी20 विश्व कप का खिताब जीता था और उसके बाद से टीम अब तक कभी इस टूर्नामेंट को नहीं जीत सकी है।