भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को लेकर एक बार फिर महिला पहलवान विनेश फोगाट ने मोर्चा खोला है। हरियाणा की पहलवान विनेश फोगाट ने बृजभूषण शरण सिंह से जुड़े यौन शोषण मामले को लेकर बड़ा दावा किया है।
विनेश ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि जिन महिला पहलवानों की बृजभूषण के खिलाफ अदालत में गवाही होने वाली है, दिल्ली पुलिस ने उनकी सुरक्षा हटा ली है। अपने इस पोस्ट में उन्होंने दिल्ली पुलिस, दिल्ली महिला आयोग और राष्ट्रीय महिला आयोग को टैग किया है।
इस पोस्ट के जरिए विनेश फोगाट ने दिल्ली पुलिस पर सुरक्षा हटाने का आरोप लगाया है। विनेश ने एक्स पर किए पोस्ट में साफ-साफ लिखा है कि ‘जिन महिला पहलवानों की बृजभूषण के खिलाफ कोर्ट में गवाहियां होने वाली हैं, दिल्ली पुलिस ने उनकी सुरक्षा हटा ली है।’
पहलवानों ने दिया था दिल्ली में धरना
बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों ने दिल्ली में धरना दिया था। धरने में विनेश और साक्षी मलिक सबसे मुखर रहीं थीं। महिला पहलवानों ने बृजभूषण पर यौन शौषण के गंभीर आरोप लगाए थे। इस मामले में अभी जांच जारी है। मामला काफी चर्चा में रहा था। बृजभूषण शरण सिंह पर पहलवानों के यौन शोषण के मामले में दिल्ली की अदालत ने आरोप तय कर दिए हैं। इस मामले में गवाहियों का दौर चल रहा है।