टी20 विश्व कप का आगाज हो चुका है। हालांकि, फैंस नौ जून का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस दिन भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि, इस मैच पर आतंकी साया मंडरा रहा है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकी संगठन आईएसआईएस-के ने भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान हमले की साजिश रची है। उन्होंने वीडियो जारी कर सुरक्षा एजेंसियों को चुनौती दी थी। हालांकि, इस मैच से पहले ही न्यूयॉर्क और नासाउ काउंटी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नासाउ काउंटी में किसी भी मैच के दौरान SWAT टीम मौजूद रहेगी। उनके पास स्नाइपर्स रहेंगे। ऐसे में आतंकी क्या कोई परिंदा भी स्टेडियम में पर नहीं मार पाएगा।

स्नाइपर्स के साथ स्वाट टीमें
टी20 विश्व कप में ग्रुप राउंड का सबसे बड़ा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला भी न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इसे देखते हुए नासाउ काउंटी पुलिस विभाग कोई भी जोखिम नहीं लेना चाहती। ऐसे में भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले सुरक्षा एंजेसियों ने तीन जून यानी सोमवार को दक्षिण अफ्रीका-श्रीलंका मुकाबले को मॉक ड्रिल के तौर पर इस्तेमाल किया। बीबीसी ने अपनी रिपोर्ट में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जानकारी दी है।

उन्होंने कहा है, 'न्यूयॉर्क के स्टेडियम में चारों ओर गुप्त स्थानों पर पुलिस स्नाइपर्स की तैनाती की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, स्नाइपर्स के साथ स्वाट टीमें भी मौजूद रहेंगी। मैदान के अंदर हथियारों से लैस पुलिसकर्मी सादे कपड़ों में भी काम करेंगे। नासाउ की पुलिस टूर्नामेंट की सुरक्षा के लिए न्यूयॉर्क पुलिस विभाग, फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेसन, यूएस डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी और अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रही है।

ड्रोन हमले से निपटने की भी तैयारी
इतना ही नहीं ड्रोन हमले के संभावित खतरे को देखते हुए मैदान के आसपास के पार्क को आम जनता के लिए बंद कर दिया जाएगा। मैच देखने आने वाले फैंस की सख्त तलाशी ली जाएगी और उन्हें प्रवेश पाने से पहले एयरपोर्ट स्टाइल सुरक्षा स्कैनर से गुजरना होगा।

आईएसआईएस ने दी थी धमकी
दरअसल, आईएसआईएस के एक आतंकी संगठन ने भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर धमकी दी थी। आईएसआईएस-के ने वीडियो जारी करते हुए 'लोन वुल्फ' अटैक की धमकी दी थी। नासाउ काउंटी के स्टेडियम में टूर्नामेंट के आठ मैच खेले जाएंगे जिसमें भारत के तीन मैच भी शामिल हैं।

1. आईएसआईएस-के द्वारा वैश्विक धमकी
सीएनएन की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि न्यूयॉर्क के अधिकारी विश्व कप के खिलाफ इस साल की शुरुआत में आतंकवादी समूह आईएसआईएस-के द्वारा वैश्विक धमकी के बाद सुरक्षा को लेकर सावधानी बरत रहे हैं। एक महीने पहले अप्रेल में आंतकी संगठन आइएसआइएस ने विश्व कप के दौरान हमले की धमकी दी थी। नासाउ काउंटी के पुलिस आयुक्त पैट्रिक राइडर ने बुधवार को कहा कि इस टूर्नामेंट को लेकर अप्रैल में भी आईएसआईएस-के से जुड़ी धमकी मिली थी। हालांकि, इस बार खतरा 'लोन वुल्फ' का है। 'लोन वुल्फ' आतंकवादी संगठनों से जुड़े सदस्य हैं जो संगठनों से इजाजत लेकर स्वतंत्र रूप से काम करते हैं, जिससे उन्हें ट्रैक करना अधिक कठिन हो जाता है। 

2. अमेरिका में गन प्रवृति से खतरा
अमेरिका में आम लोगों के पास भी गन है। इस कारण इस देश में अकसर सार्वजनिक जगहों पर गोलीबारी की घटनाएं आम बात हैं। पुलिस को डर है कि कही विश्व कप मैच के दौरान और खासतौर पर भारत-पाकिस्तान मैच में इस तरह की घटना हो सकती है।