WTC फाइनल के लिये टीम इंडिया की हुई घोषणा, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

जून में होने वाली आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने शुक्रवार को भारतीय टीम की घोषणा कर दी है. विराट कोहली के नेतृत्व में कुल 24 सदस्यों का दल इस मुकाबले के लिए इंग्लैंड जाएगा, जिनमें से 4 खिलाड़ी स्टैंडबाय के रूप में टीम के साथ होंगे. इसके अलावा 20 सदस्यों की भारतीय टीम को इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच के लिए चुना गया है. 18-22 जून को साउथेम्प्टन में होने वाले इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम टेस्ट चैंपियनशिप के पहले खिताब के लिए न्यूजीलैंड से भिड़ेगी. इस टेस्ट मैच के लिए युवा बल्लेबाज केएल राहुल की वापसी हुई है, राहुल को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कलाई में चोट लगी थी, जिसके बाद वह इंग्लैंड सीरीज में टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं थे.

इस एकमात्र टेस्ट मैच के बाद यही टीम इंग्लैंड के खिलाफ अगस्त से शुरू होने वाली 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का भी हिस्सा है. भारतीय टीम ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ अपने घर में संपन्न हुई 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-1 से मात देकर इस खिताबी मुकाबले में अपनी जगह पक्की की थी. इस फाइनल मुकाबले में भारत ने 72.2 प्रतिशत अंको के साथ पहले स्थान पर रहते हुए क्वॉलिफाई किया था. 

इस टीम में केएल राहुल और रिद्धिमान साहा को भी जगह मिली है. दोनों ही खिलाड़ी अभी मैच फिट नहीं हैं क्योंकि केएल राहुल की हाल ही में अपेंडिक्स की सर्जरी हुई है, जबकि रिद्धिमान साहा बीते मंगलवार को ही कोविड-19 वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. दोनों खिलाड़ी अगर दौरे की शुरुआत तक फिट होंगे तो उन्हें टीम में जगह मिलेगी. इसके अलावा अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, अर्जन नागवासवाला को स्टैंडबाई (रिजर्व) खिलाड़ी के तौर पर जगह दी गई है.

रोहित शर्मा, शुबमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मो. शमी, मो. सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, केएल राहुल (फिटनेस क्लीयरेंस के निर्भर), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर, फिटनेस क्लीयरेंस पर निर्भर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here