मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत मैच के दौरान चोटिल हो गए और मैदान छोड़कर चले गए। घटना भारतीय पारी के 68वें ओवर की है, जब वे इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स का सामना कर रहे थे।

गेंद सीधे पैर पर लगी, फिजियो को बुलाना पड़ा मैदान में

क्रिस वोक्स की एक यॉर्कर गेंद को पंत ने रिवर्स-स्वीप करने की कोशिश की, लेकिन गेंद सीधे उनके पैर पर जा लगी। इस तेज प्रहार के बाद वे दर्द से कराहते नजर आए। मैदान में मौजूद फिजियो ने तत्काल उनकी जांच की। बताया जा रहा है कि उनके पैर से खून निकल रहा था, जिस कारण उन्हें खेल बीच में छोड़ना पड़ा और एंबुलेंस की मदद से बाहर ले जाया गया।

पहले भी हो चुके हैं चोटिल

यह पहली बार नहीं है जब पंत को इस सीरीज में चोट लगी हो। इससे पहले तीसरे टेस्ट के दौरान जसप्रीत बुमराह की एक तेज बाउंसर उनकी उंगली पर लगी थी, जिससे वे विकेटकीपिंग नहीं कर सके थे। हालांकि उन्होंने उस मुकाबले में बल्लेबाजी की थी। मैनचेस्टर टेस्ट में खेलने से पहले भी उनकी फिटनेस को लेकर संशय बना हुआ था, लेकिन लंबे ब्रेक के बाद वे मैदान में लौटे थे।

रिटायर्ड हर्ट होकर लौटे ड्रेसिंग रूम

चोट लगने के समय पंत 48 गेंदों पर 37 रन बनाकर अच्छी लय में थे। उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 1 छक्का जड़ा था। हालांकि उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा। अब यह देखना होगा कि वे दोबारा बल्लेबाजी के लिए लौटते हैं या नहीं। उनकी चोट की गंभीरता पर बीसीसीआई की मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।