भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को 6 फरवरी से शुरू होने वाले वेस्टइंडीज सीरीज के लिए भारतीय वनडे और टी20 टीम की घोषणा की। सीमित ओवरों के नियमित कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हुई है और वह दोनों सीरीज में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। वहीं पूर्व कप्तान विराट कोहली दोनों सीरीज में खेलेंगे। अनुभवी लेग स्पिनर कुलदीप यादव की टीम में वापसी हुई है। आईपीएल में खेल चुके रवि बिश्नोई को टी20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान वह डेब्यू कर सकते हैं। 

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे टीम 

https://twitter.com/BCCI/status/1486384484413210624?t=62W08ghkCPtZledjqm7vWg&s=19
https://twitter.com/BCCI/status/1486384714655350784?t=r-6jvafioJOXs6DxvRbG0w&s=19

बिश्नोई इंडियन प्रीमियर लीग की खोज हैं। उन्होंने पंजाब की टीम की तरफ से बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। वह अगले आईपीएल में नयी फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपरजाइंट्स की तरफ से खेलेंगे। कोहली और रवि शास्त्री के युग में कुलदीप को विशेष प्राथमिकता नहीं दी गयी थी लेकिन अब वे टीम में तुरुप का इक्का बन सकते हैं। कुलदीप का पिछले साल घुटने का आपरेशन करवाया था। वेस्टइंडीज के खिलाफ छह मैचों की श्रृंखला में तीन टी20 और तीन वनडे मैच खेले जाएंगे। कोविड प्रोटोकॉल के कारण यह सीरीज केवल दो शहरों ( अहमदाबाद और कोलकाता) में खेली जाएगी।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 6 फरवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। वनडे सीरीज के बाद 16 फरवरी से भारतीय टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज भी खेलेगी।