लाइव मैच में मचा बवाल, खिलाड़ियों के बीच हुई मारपीट, जमकर चले लात-घूंसे

क्रिकेट को हमेशा से एक जेंटलमैन खेल कहा जाता है. लेकिन क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ियों के बीच तीखी नोकझोंक अक्सर देखने को मिल जाती है. खिलाड़ियों के बीच जुबानी जंग होना आम बात है. लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो हर एक क्रिकेट फैन को हैरान कर दिया है. दरअसल, इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि खिलाड़ियों के बीच मामला इतना बिगड़ जाता है कि बात लड़ाई तक पहुंच गई. बीच मैदान खिलाड़ी एक-दूसरे को लात-घूंसे मारते हुए नजर आए.

Live मैच में जमकर चले लात-घूंसे

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडिया एमसीसी वीकडेज बैश XIX लीग का है. ये क्रिकेट लीग UAE में खेली जाती है. इस लीग के दौरान एक मैच एरोविसा क्रिकेट और रबदान क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया. इस मैच के दौरान दोनों टीम के खिलाड़ियों ने सारी हद पार कर दी. दरअसल, मुकाबले के दौरान एरोविसा क्रिकेट की टीम के एक गेंदबाज ने रबदान टीम के एक बल्लेबाज को आउट करने के बाद जमकर जश्न मनाया. लेकिन गेंदबाज ने जोश में आकर विकेट का जश्न आक्रामकता के साथ मनाया.

गेंदबाज को इस तरह से जश्न मनाते देख बल्लेबाज ने क्रीज पर ही अपना आपा खो दिया. जिसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच हाथापाई शुरू हो गई. दोनों ही खिलाड़ी क्रीज पर ही एक दूसरे को मारते हुए नजर आए. इस दौरान दोनों जमीन पर भी गिर गए. हालांकि टीम के साथियों और अंपायरों ने दोनों खिलाड़ियों को अलग करने की कोशिश की. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

पहले भी घट चुकी हैं ऐसी घटनाएं

क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ियों के बीच हाथापाई या मारपीट की घटनाएं काफी कम देखने को मिलती हैं. लेकिन कई बार खिलाड़ी अपना आपा खो देते हैं. पिछले साल भी सोशल मीडिया पर बांग्लादेश में खेली गई सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था. लगी में अंपायर के एक फैसले के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी आपस में भिड़ गए थे. जिसके बाद लीग को मीफाइनल राउंड से पहले ही रद्द कर दिया गया था. वहीं, भारत के घरेलू क्रिकेट में भी कई बार हाथापाई के मामले सामने आ चुके हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here