टोक्यो ओलिंपिक खेल अभी भी हो सकते हैं रद्द, आयोजन कमिटी के मुखिया ने दिए संकेत

टोक्यो ओलंपिक को शुरू होने में अब दो दिन का ही समय बचा है और इससे पहले ही यहां कई एथलीटों के कोरोना पॉजिटिव होने की खबरें आ रही है। ऐसे में टोक्यो 2020 के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) तोशिरो मुटो ने एक बड़ा बयान दिया है। मुटो ने मंगलवार को कहा कि इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि अंतिम मिनटों में भी ओलंपिक को रद्द किया सकता है। उन्होंने कहा कोरोना पॉजिटिवों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी ने आयोजनकर्ताओं के सामने एक बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है। 

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब मुटो से यह पूछा गया कि शुक्रवार से शुरू होने वाले टोक्यो ओलंपिक खेलों को अभी भी रद्द किया जा सकता है, तो उन्होंने कहा कि वह संक्रमण की संख्या पर नजर रखेंगे और अगर आवश्यक हुआ तो इस बारे में आयोजकों के साथ चर्चा करेंगे। 

मुटो ने कहा, ‘ हम यह अंदाजा नहीं लगा सकते हैं कि कोरोनो वायरस के मामले कितने बढ़ेंगे। इसलिए अगर मामलों में बढ़ोतरी होती है तो हम चर्चा जारी रखेंगे। हम इस बात पर सहमत हुए हैं कि कोरोनो वायरस स्थिति के आधार पर, हम फिर से पांच दलों की बैठक बुलाएंगे। ऐसे समय पर कोरोना वायरस के मामले बढ़ सकते हैं या गिर सकते हैं, इसलिए हम देखेंगे कि स्थिति आने पर हमें क्या करना चाहिए।’ 

टोक्यो में कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और पिछले साल महामारी के कारण ही टोक्यो ओलंपिक को स्थगित कर दिया गया था। लेकिन इस बार इसे बिना दर्शकों के ही आयोजित करने का फैसला किया गया है। जापान ने इस महीने फैसला लिया कि वायरस के खतरे को कम करने के लिए एथलीट खाली स्टेडियम में खेलों में भाग लेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here