टोक्यो ओलंपिक: दीपिका का ओलंपिक पदक जीतने का सपना फिर टूटा, क्वार्टर फाइनल में हारी

टोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympics) में भारतीय तीरंदाज दीपिका कुमारी (Deepika Kumari) का सफर क्वार्टर फाइनल में थम गया. वर्ल्ड नंबर 9 कोरिया की तीरंदाज ने दीपिका को लगातार 3 सेटों में हराया. आर्चरी का मुकाबला 5 सेटों का होता है. लेकिन दीपिका ये मुकाबला 3 सीधे सेटों में ही हार गईं. दीपिका को हराकर कोरियाई तीरंदाज अन सन ने सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया है.

कोरियाई तीरंदाज टोक्यो में अब तक 2 गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं. इनमें एक उन्होंने महिला टीम इवेंट में और दूसरा मिक्स्ड टीम इवेंट में जीता है. इसके अलावा वो आर्चरी के रैंकिंग राउंड में नया ओलिंपिक रिकॉर्ड भी बना चुकी है. यानी दीपिका के सामने चुनौती बड़ी थी, जिससे वो पार नहीं पा सकीं. पहला सेट 30-27 से हारने के बाद वो अगले 2 सेट और भी बुरी तरह से हारीं.

क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय तीरंदाज

इससे पहले दीपिका ओलिंपिक के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय तीरंदाज बनीं थी. उन्होंने प्री-क्वार्टर में रसियन ओलिंपिक कमेटी की तीरंदाज सेनिया पेरोवा (Ksenia Perova) को शूट ऑफमें हराया था. शूट ऑफ में ROC के तीरंदाज ने 7 अंक बटोरे तो उसके बदले दीपिका कुमारी ने 10 अंक हासिल करते हुए जीत को गले लगाया. इससे पहले दोनों तीरंदाजों के बीच 5 सेटों का मुकाबला बराबरी पर छूटा था. दीपिका ने पेरोवा के खिलाफ पहला सेट 28-25 से जीता. इस जीत के साथ उन्होंने 2 अंक बटोरे. हालांकि, दूसरे सेट में उनका निशाना लड़खड़ाया और उन्होंने 26-27 से ये सेट गंवा दिया, जिसके बाद दोनों तीरंदाजों के 2-2 अंक हो गए. तीसरे सेट में दीपिका एक बार फिर 2 अंक लेने में कामयाब रहीं. उन्होंने ये सेट 28-27 से जीता था. वहीं चौथा सेट दीपिका और पेरोवा के बीच बराबरी पर छूटा. दोनों तीरंदाजों के 26-26 अंक रहे, जिसके बाद उन्हें अपने अंक बांटने पड़े. हालांकि, लीड अभी भी 1 अंक की दीपिका के पास थी. लेकिन, दीपिका 5वां सेट 25-28 से हार गईं और मैच शूट ऑफ में चला गया.

वर्ल्ड नंबर वन दीपिका और कोरियाई तीरंदाज की ये दूसरी टक्कर थी. इससे पहले दोनों की टक्कर टोक्यो ओलिंपिक के लिए हुए टेस्ट इवेंट में हुई थी, जहां दीपिका ने कोरियाई तीरंदाज को हराया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here