टोक्यो ओलंपिक: इतिहास में पहली बार सेमीफाइनल में महिला हॉकी टीम, ऑस्ट्रेलिया को दी पटखनी

टोक्यो ओलंपिक से आज भारत के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आई. भारतीय महिला हॉकी टीम ने इतिहास रचते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. भारत की महिला हॉकी टीम ने कमाल करते हुए विश्व की नंबर 2 टीम ऑस्ट्रेलिया को क्वार्टर फाइनल में पटखनी देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराया.

भारत के लिए गुरजीत कौर ने एकमात्र गोल किया. जबकि विश्व की सबसे मजबूत कही जाने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम पूरे मैच में भारतीय टीम के सामने बेबस नजर आई. यहां तक कि कंगारु खिलाड़ियों को सात पेनाल्टी कॉर्नर का मौका मिला, लेकिन वह एक भी गोल दाग नहीं पाए. भारतीय हॉकी के लिए यह सबसे बड़ी खुशी का मौका है.

एक दिन पहले ही भारतीय पुरुष हॉकी टीम सेमीफाइनल में पहुंची है. आज उनके नक्शेकदम पर चलते हुए भारतीय महिला हॉकी टीम ने भी सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. भारतीय महिला हॉकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए पहली बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में जगह बनाई है.

बता दें कि रविवार को ग्रेट ब्रिटेन को 3-1 से हराकर भारतीय पुरुष हॉकी टीम 41 सालों बाद ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंचा है. भारत ने ओलंपिक में आखिरी पदक मास्को ओलंपिक 1980 में गोल्ड मेडल के रूप में जीता था, लेकिन तब सिर्फ छह टीमों ने ही टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था. उसमें राउंड रोबिन के आधार पर शीर्ष पर रहने वाली दो टीमों के बीच फाइनल मुकाबला हुआ था.

इस तरह भारत हॉकी टीम साल 1972 में म्यूनिख ओलंपिक के बाद पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचा है. भारत पुरुष हॉकी टीम का अब सेमीफाइनल में मुकाबला मौजूदा विश्व चैंपियन बेल्जियम से होगा. बेल्जियम ने क्वार्टर फाइनल में स्पेन को 3-1 से हराया है. वहीं दूसरा सेमीफाइनल आस्ट्रेलिया और जर्मनी के बीच होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here