भारत को अंडर 19 वर्ल्ड कप  का फाइनल जिताने वाले राज अंगद बावा (Raj Angad Bawa) करोड़पति बन गए हैं. IPL 2022 के मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Auction) में उनपर पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने बोली लगाई है. हालांकि, पंजाब फ्रेंचाइजी के लिए उन्हें खुद से जोड़ना आसान नहीं रहा. इसके लिए उसे नीलामी में मुंबई इंडियंस की चुनौती का सामना करना पड़ा. लेकिन, जीत आखिरकार इस बोली में पंजाब किंग्स की हुई, जिसने राज बावा की बेस प्राइस से 10 गुणा ज्यादा रकम पर उन्हें खरीदा. पंजाब फ्रेंचाइजी ने ऑलराउंडर राज बावा को खरीदने के लिए 2 करोड़ रुपये खर्च किए जबकि उनकी बेस प्राइस 20 लाख रुपये थी.

इंग्लैंड के खिलाफ खेले अंडर 19 वर्ल्ड कप के फाइनल में राज बावा ने पहले गेंद से कमाल करते हुए 9.5 ओवर में 31 रन पर 5 विकेट चटकाए थे. जबकि बल्ले से उन्होंने 35 रन का योगदान दिया था. फाइनल में इस शानदार प्रदर्शन के लिए राज बावा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था.

पंजाब किंग्स से IPL खेलेंगे राज बावा

राज बावा अंडर 19 वर्ल्ड कप 2022 में खेलने वाले भारतीय क्रिकेटरों में सबसे महंगे बिके खिलाड़ी हैं. उनके पंजाब से होने की वजह से उम्मीद की जा रही थी कि पंजाब किंग्स इस लोकल स्टार को खरीदने की पूरी कोशिश करेगी. और वही हुआ भी. पंजाब फ्रेंचाइजी ने ना सिर्फ राज बावा के नाम की बोली लगाई बल्कि उन्हें खरीद भी लिया.

U19 वर्ल्ड कप में दिखाया ऑलराउंड खेल

राज बावा ने अंडर 19 वर्ल्ड कप के 6 मैचों में 1 शतक के साथ 252 रन बनाए थे. वो भारत की ओर से दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज रहे थे. वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 6 मैचों में 9 विकेट चटकाए और भारत के तीसरे सबसे सफल गेंदबाज रहे. यानी, एक ऑलराउंडर का पूरा रोल निभाया राज बावा ने भारत को चैंपियन बनाने में.

 राज बावा  पूर्व ऑलराउंडर और अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारत के पहले शतकवीर रहे रितेंदर सिंह सोढ़ी के छोटे चचेरे भाई हैं. ऑक्शन से पहले सोढ़ी ने ये पूछे जाने पर कि वो राज बावा को कौन सी टीम से खेलते देखना चाहते हैं, अपना जवाब पंजाब किंग्स के तौर पर दिया था. अब जब राज बावा पंजाब किंग्स का हिस्सा बन चुके हैं,  सोढ़ी अपनी पूरी हुई इच्छा पर खुशी जाहिर कर रहे होंगे.