स्कॉटलैंड ने इस साल का सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए वेस्टइंडीज को हरा दिया और वर्ल्ड कप से भी बाहर कर दिया। वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स में सुपर सिक्स के मैच में स्कॉटलैंड ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराकर इतिहास सच दिया। पहली बार वेस्टइंडीज वनडे वर्ल्ड कप में नहीं खेलेगी।
पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 181 रनों के मामूली स्कोर पर आउट हो गई। इसके बाद जवाब में खेलते हुए स्कॉटलैंड ने 3 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस तरह स्कॉटलैंड की टीम ने अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा लिया।
स्कॉटलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और वेस्टइंडीज को बैटिंग करने के लिए बुलाया। इसके बाद विंडीज के ओपनर चार्ल्स बिना खाता खोले आउट हुए। उनके बाद आए ब्रूक्स भी बिना खाता खोले चलते बने। यहाँ से वेस्टइंडीज की स्थिति लगातार खराब होती चली गई।
वेस्टइंडीज ने एक के बाद एक विकेट गंवाए। निचले क्रम से कुछ रन आये। होल्डर ने सबसे ज्यादा 45 और रोमारियो शेफर्ड 36 रन बनाने में सफल रहे। अंत में टीम 181 के कुल स्कोर पर ही आउट हो गई। यहाँ से स्कॉटलैंड की टीम मजबूत स्थिति में थी। स्कॉटलैंड के लिए ब्रेडन मैकमुलन ने सबसे ज्याद 3 विकेट झटके।