अफगानिस्तान ने सेंट विन्सेंट में खेले जा रहे सुपर-8 के आखिरी मुकाबले में अपने दमदार प्रदर्शन से बांग्लादेश को सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करने से रोक दिया है. इसी के साथ उसने ऑस्ट्रेलिया के पेंच को भी उलझाकर रखा है. सेमीफाइनल के लिहाज से अहम मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश के सामने 116 रन का लक्ष्य रखा है, जिसे बाद में बारिश के चलते घटाकर 114 रन कर दिया गया था. बांग्लादेश को सेमीफाइनल के टिकट के लिए ये लक्ष्य 12.1 ओवर में हासिल करना था, लेकिन वो ऐसा नहीं कर सका और सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गया.
बांग्लादेश के रेस से बाहर होने के बाद सेमीफाइनल के टिकट की सारी लड़ाई अब अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच है. ऑस्ट्रेलिया के लिए बांग्लादेश का मैच जीतना जरूरी है. वहीं अफगानिस्तान की चाभी उसके हाथ में है. उसे बस बांग्लादेश से मैच जीतना है.
बांग्लादेश का टॉप ऑर्डर अफगानिस्तान के आगे लड़खड़ाया
इससे पहले बांग्लादेश के दो बड़े बल्लेबाज अफगानिस्तान के खिलाफ खाता भी नहीं खोल सके. इनमें एक शाकिब अल हसन और दूसरे उनके ओपनर तनजीद हसन रहे. इनके अलावा कप्तान शांतो भी अफगानिस्तान के खिलाफ कुछ खास नहीं कर सके. उन्होंने 5 गेंदों का सामना करते हुए बस 5 रन बनाए. बारिश रुकने के बाद खेल जब दोबारा शुरू हुआ तो सौम्य सरकार भी ज्यादा देर नहीं टिके और 10 गेंदों पर 10 रन बनाकर आउट हो गए.
53 गेंदों में सेमीफाइनल का टिकट कटा पाएगा बांग्लादेश?
बांग्लादेश को 116 रन का टारगेट सेमीफाइनल में जाने के लिए 12.1 ओवर यानी 73 गेंदों में हासिल करना है.बारिश के चलते खेल रोके जाने तक 20 गेंदों का खेल हो चुका है. मतलब बांग्लादेश के पास अभी 53 गेंदें और हैं, जिस पर बाकी बचे 85 रन बनाकर वो सेमीफाइनल में जा सकते हैं.
इससे पहले अफगानिस्तान के लिए एक बार फिर से उसकी ओपनिंग जोड़ी मैच में कमाल करती और उसे शानदार शुरुआत दिलाती दिखी. रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान की ओपनिंग जोड़ी ने ओपनिंग विकेट के लिए 59 रन जोड़े.