मुझे क्यों मार रहे हो…ऋषभ पंत की लाइव मैच में बांग्लादेशी खिलाड़ी से तू-तू, मैं-मैं

बांग्लादेश के खिलाड़ी और उसके फैंस कुछ ना कुछ ऐसा काम जरूर करते हैं जिसके बाद बवाल हो जाता है, कुछ ऐसा ही चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में देखने को मिला. भारत-बांग्लादेश के बीच चेन्नई में खेले जा रहे टेस्ट मैच के पहले दिन बांग्लादेश के विकेटकीपर लिट्टन दास और ऋषभ पंत के बीच बहस हो गई. लिट्टन दास ने ऋषभ पंत को गेंद मार दी थी और इसके बाद भारतीय विकेटकीपर उनसे भिड़ गया. ऋषभ पंत और लिट्टन दास की इस बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

16वें ओवर में हुआ पंत-लिट्टन का पंगा

लिट्टन दास और ऋषभ पंत के बीच बहस 16वें ओवर में हुई. लिट्टन दास ने तस्कीन की एक गेंद को पकड़ा और पंत की ओर फेंकी और गेंद उन्हें लग गई. इसके बाद पंत ने उन्हें हिंदी में कहा कि तुम मुझे क्यों गेंद मार रहे हो, इसे दूसरे फील्डर को दे दो. इस पर लिट्टन दास उनसे बहस करते नजर आए. दरअसल लिट्टन दास पंत को दबाव में लाना चाह रहे थे, वो उनका ध्यान भंग करना चाह रहे थे. टीम इंडिया ने शुभमन गिल, विराट कोहली, रोहित शर्मा के विकेट जल्दी गंवा दिए थे और इसके बाद पंत और जायसवाल ने टीम को संभाला था. बांग्लादेश यही चाहता था कि पंत और जायसवाल की जोड़ी जल्दी टूट जाए और इसीलिए लिट्टन दास पंत को परेशान कर रहे थे.

पंत-जायसवाल ने टीम इंडिया को संभाला

चेन्नई टेस्ट में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी चुनी और 10 ओवर तक उसके तीन विकेट भी गिर गए. रोहित शर्मा सबसे पहले 6 रन बनाकर आउट हुए, गिल ने खाता तक नहीं खोला और विराट कोहली भी 6 ही रन बना सके. इसके बाद पंत ने जायसवाल के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम इंडिया को संभाला. हालांकि पंत ने विकेट पर जमने के बाद अपना विकेट फेंक दिया. वो बेहद ही खराब शॉट खेलकर 39 रन पर आउट हुए. उनके आउट होने के बाद जायसवाल ने अर्धशतक लगाया लेकिन वो 56 रन पर अपना विकेट गंवा बैठे. केएल राहुल भी 16 ही रन बना पाए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here