क्या टी20 वर्ल्ड कप 2021 से सुधरेंगे भारत-पाकिस्तान के क्रिकेट कनेक्शन? दानिश कनेरिया ने दिया जवाब

भारत और पाकिस्तान के बीच द्वीपक्षीय सीरीज काफी लंबे अरसे से देखने को नहीं मिली है। पहले जब यह दोनों टीमें द्वीपक्षीय सीरीज खेलती थी तो पूरी दुनिया की नजरें इन पर रहती है क्योंकि इस सीरीज का माहौल ही काफी अलग होता था। भारत-पाक सीरीज को इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली ऐशेज सीरीज से कम अहमियत नहीं मिलती थी। मगर 2012/13 के बाद से दोनों देशों के बीच राजनेतिक मसलों की वजह से कोई द्वीपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है। भारत और पाकिस्तान की टीमें अब आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट में ही एक दूसरे का आमना-सामना करता हुए दिखाई देती है। इन दोनों टीमों को आपस में द्वीपक्षीय सीरीज खेलता हुआ देखने के लिए दोनों देशों की ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया की आवाम इंतजार कर रही है।

क्रिकेट के गलियारों में कई बार सवाल उठता है कि कब, आखिर कब इन दोनों देशों के बीच सुलाह होगी और फैन्स को भारत-पाकिस्तान द्वीपक्षीय सीरीज देखने को मिलेगी। अब लगता है कि ऐसा मौका बनने वाला है। इस साल अक्टूबर में भारतीय सरजमीं पर टी20 वर्ल्ड कप 2021 खेला जाना है और खबर है कि भारत ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को वीजा देने की अनुमति दे दी है। इस फैसले को अब दोनों देशों के बीच क्रिकेट कनेक्शन सुधारने का पहला कदम माना जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here