वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले भारतीय टीम के लिए राहत की खबर है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल और इंग्लैंड के साथ टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम में शामिल किए गए साहा की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। वे दिल्ली में 17 दिन क्वारैंटाइन रहने के बाद कोलकाता लौट गए हैं। कुछ दिन परिवार के साथ रहने के बाद वे 24 मई को मुंबई में भारतीय टीम के साथ जुड़ जाएंगे। उसके बाद क्वारैंटाइन रहेंगे।
IPL के दौरान हो गए थे कोरोना पॉजिटिव
IPLके 14वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलने वाले साहा 4 मई को कोरोना संक्रमित हो गए थे। उनसे पहले दिल्ली कैपिटल्स के अमित मिश्रा, KKR के संदीप वॉरियर और वरुण चक्रवर्ती, CSK के बॉलिंग कोच एल बालाजी और बैटिंग कोच माइकल हसी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। जिसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और इंडियन प्रीमियर लीग प्रशासन ने IPLको बीच सेशन में ही रोकने का फैसला किया। IPLके आगे टाले जाने के बाद सभी खिलाड़ी अपने-अपने घर लौट गए, लेकिन साहा दिल्ली में क्वारैंटाइन रहे। साहा की एक रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद दूसरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिसके बाद उनको फिर से क्वारैंटाइन रहना पड़ा।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज
भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल साउथैम्पटन में 18 से 22 जून के बीच खेलना है। फाइनल के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड में ही रुक कर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारी करेगी। टीम को इंग्लैंड के खिलाफ अगस्त-सितंबर में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए भी साहा का चयन टीम में हुआ है।
साहा को टीम में शामिल होने से पहले फिटनेस टेस्ट पास करना होगा
साहा को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में विकेटकीपर ऋषभपंत के साथ टीम में जगह दी गई है। कोरोना से उबरने के बाद साहा को फिटनेस टेस्ट पास करना होगा, तभी उन्हें टीम में शामिल किया जाएगा।
19 मई को मुंबई में भारतीय टीम को जुटना है
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल किए गए सभी खिलाड़ियों को 19 मई को मुंबई में जुटना है। सभी खिलाड़ी BCCI की ओर से तैयार किए गए बायो-बबल में एंट्री करेंगे। उन्हें आठ दिन का क्वारैंटाइन रहना है। उसके बाद इंग्लैंड के लिए रवाना होना है। भारतीय टीम चार्टर प्लेन से 2 जून को इंग्लैंड पहुंचेगी। पुरुष टीम के साथ महिला टीम भी जाएगी। इसलिए महिला टीम भी 19 मई को मुंबई में पहुंचेगी। सभी खिलाड़ियों को बायो-बबल में एंट्री से पहले कोरोना रिपोर्ट निगेटिव लेकर जाना है। पुरुष टीमों के खिलाड़ियों का BCCI उनके घर पर ही कोरोना की जांच करा रही है, जबकि महिला खिलाड़ियों को यह खुद कराना होगा।