श्रीनगर: विस चुनावों में जीत पर थिरके भाजपाई, बोले- सेमीफाइनल जीता

राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा को बहुमत मिला है। इसकी खुशी में सोमवार को श्रीनगर में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाया। रविवार को जम्मू के त्रिकुटा नगर स्थित भाजपा मुख्यालय में जश्न मनाया गया। सैकड़ों नेताओं और कार्यकर्ताओं ने ढोल की थाप पर नाचकर मिठाई बांटी व पटाखे फोड़े।

BJP leaders celebrates victory of assembly elections in srinagar and jammu

प्रदेशाध्यक्ष रवींद्र रैना ने कहा कि लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सरकार की नीतियों को सही ठहराया है। यह सेमीफाइनल था और अब 2024 का फाइनल जीतने के लिए तैयार हैं। यह जीत कांग्रेस और भारतीय गठबंधन को करारा जवाब है, क्योंकि वे अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के सभी हिस्सों में शांति, प्रगति और कश्मीर में हड़ताल बंद होने का श्रेय मोदी सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को जाता है। भाजपा ने हर क्षेत्र और धर्म के लोगों विशेषकर वंचित और उपेक्षित वर्गों का विश्वास हासिल करते हुए अभूतपूर्व लोक कल्याण कार्य किए हैं।

BJP leaders celebrates victory of assembly elections in srinagar and jammu

उन्होंने कहा कि जीत का रुझान स्पष्ट रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकासात्मक एजेंडे और दृष्टिकोण को दर्शाता है। लोगों ने शांति, सुरक्षा और विकास के लिए वोट दिया है। कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय, मोदी की गारंटी, कोई नहीं है टक्कर में के नारे लगाए।

BJP leaders celebrates victory of assembly elections in srinagar and jammu

जम्मू में मनाए गए जश्न में जम्मू-कश्मीर भाजपा महासचिव (संगठन) अशोक कौल, पूर्व उप मुख्यमंत्री डॉ. निर्मल सिंह, कवींद्र गुप्ता, सत शर्मा, महासचिव विबोध गुप्ता, महासचिव डॉ. देवेंद्र कुमार मन्याल, पूर्व मंत्री प्रिया सेठी, पूर्व एमएलसी चरणजीत सिंह खालसा, पूर्व एमएलसी विक्रम रंधावा, पूर्व विधायक अश्विनी शर्मा, पूर्व विधायक नीलम लंगेह, पूर्व विधायक शिव देव, पूर्णिमा शर्मा शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here