आगरा: आगरा में एक जीजा ने अपनी ही साली का अपहरण कर उसे राजस्थान में 2 लाख रुपये में बेच दिया। पुलिस ने आरोपी अवधेश उर्फ ब्रह्मचारी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

मामला फतेहाबाद क्षेत्र के रैपुरा गांव का है। पुलिस के अनुसार, अवधेश ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर साली का अपहरण किया और उसे यूपी से राजस्थान ले जाकर बेच दिया। इस संबंध में मामला नागपुर में दर्ज कराया गया था, जिसके बाद पुलिस ने बहु-राज्यीय जांच शुरू की।

नागपुर पुलिस ने फतेहाबाद से अवधेश को गिरफ्तार कर नागपुर लाया। थाना कपिल नगर के सब-इंस्पेक्टर अविनाश संभाराव खटके ने बताया कि मई महीने में अवधेश और उसके साथियों ने यह अपराध किया था। पुलिस ने पहले ही एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।

अवधेश को पहले CHC फरीदाबाद में मेडिकल करवाया गया और फिर नागपुर पुलिस को सौंपा गया। अवधेश पहले से ही नागपुर पुलिस की वांटेड सूची में था।

पुलिस अब मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है और यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या केवल साली को ही निशाना बनाया गया या अन्य महिलाओं के साथ भी ऐसी वारदातें हुई हैं। यह मामला मानव तस्करी जैसी गंभीर अपराध प्रवृत्ति की ओर संकेत करता है और पुलिस इसकी गहन जांच कर रही है।