सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां तीन बच्चों की विधवा मां ने अपने ही भांजे पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने त्रिवेणीगंज थाना में आवेदन देकर आरोपी भांजे सहित आठ लोगों पर केस दर्ज कराया है।

पति की मौत के बाद शुरू हुआ था रिश्ता
पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि उसके पति की मृत्यु हो चुकी है और वह अपनी तीन बेटियों के साथ रह रही थी। पति के निधन के बाद जब वह अपने माता-पिता के घर जाने की योजना बना रही थी, तभी ससुराल वालों ने उसकी ननद के बेटे से शादी कराने का भरोसा दिया और दोनों के बीच संपर्क स्थापित कराया। इसके बाद भांजा और मामी पति-पत्नी की तरह साथ रहने लगे।

दवा खिलाकर कराया गया गर्भपात
पीड़िता ने आरोप लगाया कि इस बीच वह गर्भवती हो गई। लेकिन भांजे ने अनजाने में उसे दवा खिलाकर जबरन गर्भपात करवा दिया। इसके बाद भांजे के परिवार वालों ने उसकी शादी दूसरी जगह कराने की तैयारी शुरू कर दी। जब पीड़िता ने शादी करने का दबाव डाला, तो ससुराल वालों ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और उसे जान से मारने की साजिश रचने लगे।

शादी का वादा कर भांजे को किया गायब
पीड़िता ने बताया कि 10 फरवरी को सामाजिक पंचायत बुलाई गई थी, जिसमें भांजा मंदिर में शादी करने को तैयार हो गया था। लेकिन इसके बाद ससुराल वालों ने उसे अचानक गायब कर दिया और पीड़िता और उसके बच्चों को जान से मारने की साजिश रचने लगे।

पुलिस कर रही मामले की जांच
त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि पीड़िता के आवेदन के आधार पर आरोपी भांजे सहित आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुटी है।