बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग का कार्यभार संभालते हुए चौथी बार मंत्री पद पर शपथ ली। स्वास्थ्य विभाग के सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा का आभार जताया। उन्होंने कहा कि जनता और सरकार के विश्वास को ध्यान में रखते हुए वह दोगुनी मेहनत से काम करेंगे। मंत्री ने सीवान की जनता और एनडीए नेताओं का भी धन्यवाद किया और कहा कि मतदाताओं के आशीर्वाद से उन्हें सेवा का मौका मिला है।
रिक्तियों को भरने पर विशेष ध्यान
मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की सबसे बड़ी चुनौती खाली पदों को भरना है। पिछले कार्यकाल में कई नियुक्तियाँ हुईं और अब विभाग भर्ती प्रक्रिया को तेजी से पूरा कर रहा है। मंगल पांडेय ने बताया कि लगभग 26 हजार पदों की नियुक्ति अंतिम चरण में है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में मानवबल की कमी दूर होगी। इसके अलावा, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत 6,700 से अधिक बहाली और CHO की नियुक्ति अगले चार महीनों में पूरी की जाएगी। कुल मिलाकर 32,700 पदों पर भर्ती का लक्ष्य रखा गया है।
मुख्य भर्ती विवरण:
-
सामान्य चिकित्सा अधिकारी: 663 पद (दिसंबर तक)
-
दंत चिकित्सा अधिकारी: 808 पद (दिसंबर तक)
-
ANM: 8,938 पद, अधियाचना BTSC को भेजी गई
-
स्टाफ नर्स (GNM): 11,389 पद, परीक्षा पूरी, BTSC अनुशंसा के बाद नियुक्ति
-
ट्यूटर (नर्सिंग): 498 पद, परीक्षा पूरी
-
आयुष क्षेत्र में चिकित्सक-शिक्षक: 121 पद, विज्ञापन जारी
-
सहायक प्राध्यापक: 1,711 पद, विज्ञापन जारी
-
सीनियर रेजिडेंट/ट्यूटर: 1,047 पद, विज्ञापन जारी
-
तकनीकी पद: 12,627 पदों पर परीक्षा पूरी
-
फार्मासिस्ट: 2,473 पद
-
लैब टेक्नीशियन: 2,969 पद
-
एक्स-रे टेक्नीशियन: 1,232 पद
-
ऑपरेशन थियेटर असिस्टेंट: 1,683 पद
-
ECG टेक्नीशियन: 242 पद
-
दंत कर्मी: 702 पद
नए मेडिकल कॉलेज और हड्डी अस्पताल का निर्माण
मंत्री ने बताया कि भोजपुर, वैशाली और सिवान में तीन नए मेडिकल कॉलेज जल्द तैयार होंगे। वहीं, पटना के लोक नायक जयप्रकाश नारायण हड्डी अस्पताल परिसर में 400-बेड का सुपर स्पेशियलिटी ऑर्थो हॉस्पिटल अगले तीन महीनों में तैयार होगा। यह देश का पहला 400-बेड वाला समर्पित हड्डी अस्पताल होगा।
मंगल पांडेय ने यह भी बताया कि 2025 में 925 स्वास्थ्य योजनाओं का शिलान्यास किया गया था, जिनमें से 610 नए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर अगले तीन महीनों में जनता को समर्पित किए जाएंगे।