बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में 121 सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण ढंग से जारी है। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, गुरुवार सुबह 11 बजे तक औसतन 27.65 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इस दौरान बेगूसराय जिले में सर्वाधिक 30.37 प्रतिशत और पटना में सबसे कम 23.71 प्रतिशत मतदान हुआ।
जिन जिलों में उल्लेखनीय मतदान हुआ उनमें मधेपुरा (28.46%), सहरसा (29.68%), दरभंगा (26.07%), मुजफ्फरपुर (29.66%), गोपालगंज (30.04%), सीवान (27.09%), सारण (28.52%), वैशाली (28.67%), समस्तीपुर (27.92%), खगड़िया (28.96%), मुंगेर (26.68%), लखीसराय (30.32%), शेखपुरा (26.04%), नालंदा (26.86%), भोजपुर (26.76%) और बक्सर (28.02%) शामिल हैं।
तारापुर में शांतिपूर्ण मतदान, राजद प्रत्याशी ने लगाया डराने-धमकाने का आरोप
तारापुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण माहौल में जारी रहा। राजद प्रत्याशी और महागठबंधन समर्थित उम्मीदवार अरुण शाह ने असरगंज के बूथ संख्या 61 पर मतदान किया। इसके बाद उन्होंने आरोप लगाया कि एनडीए प्रत्याशी के समर्थक उनके कार्यकर्ताओं को धमका रहे हैं। शाह ने कहा कि लोकतंत्र में हर नागरिक को वोट देने का अधिकार है और उनके कार्यकर्ता किसी भी दबाव में नहीं झुकेंगे। इस सीट पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और अरुण शाह के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है। प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।
जदयू मंत्री श्रवण कुमार बोले – एनडीए दर्ज करेगा ऐतिहासिक जीत
जदयू के वरिष्ठ नेता और मंत्री श्रवण कुमार ने अपने गृह प्रखंड बेन स्थित बूथ पर मतदान किया। मतदान के बाद उन्होंने दावा किया कि पहले चरण की 112 सीटों में से 99 सीटें एनडीए के खाते में जाएंगी। उन्होंने कहा कि जनता ने विकास और सुशासन के नाम पर मतदान किया है और नीतीश कुमार के नेतृत्व में स्थिर सरकार बनेगी।
रविशंकर प्रसाद ने कहा – जनता का भरोसा मोदी-नीतीश की जोड़ी पर
पटना में मतदान करने के बाद भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि महिलाओं और युवाओं की भागीदारी उत्साहजनक है। उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट संकेत है कि बिहार की जनता NDA सरकार के विकास कार्यों से संतुष्ट है और वही दिशा तय करेगी जिसमें राज्य आगे बढ़ेगा।
दरभंगा में जनसुराज प्रत्याशी का धरना प्रदर्शन
दरभंगा में जनसुराज के उम्मीदवार और पूर्व आईजी आर.के. मिश्रा अपनी पत्नी के साथ नगर थाना परिसर में धरने पर बैठ गए। उन्होंने भाजपा विधायक पर आरोप लगाया कि पिछले पांच सालों में क्षेत्र में कोई विकास कार्य नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि जनहित की अनदेखी के विरोध में उन्हें यह कदम उठाना पड़ा।
कन्हैया कुमार ने की जनता से अपील
कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि यह लोकतंत्र का महापर्व है और जनता को अपने मुद्दों, रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए मतदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि “वोट चोरी से बनी सरकार जनता के हित में कभी काम नहीं कर सकती।”
राबड़ी देवी ने बेटों को दी शुभकामनाएं
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने पटना में परिवार सहित मतदान किया और अपने दोनों बेटों तेजस्वी व तेज प्रताप यादव को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि “मैं बिहार की जनता से अपील करती हूं कि अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें, क्योंकि हर वोट लोकतंत्र को मजबूत बनाता है।”
तेज प्रताप यादव बोले – जनता का आशीर्वाद सबसे बड़ा
महुआ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार और जनता शक्ति जनता दल के प्रमुख तेज प्रताप यादव ने कहा कि बिहार की जनता को मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि “माता-पिता का आशीर्वाद विशेष होता है, लेकिन जनता का आशीर्वाद सबसे बड़ा होता है।”