खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2025 की मशाल गौरव यात्रा शुक्रवार को बिहार के दरभंगा पहुंची. एडिशनल कलेक्टर राकेश कुमार और जिला खेल पदाधिकारी परिमल ने मशाल को जिलाधिकारी राजीव रौशन को सौंपा. इसके बाद जिलाधिकारी द्वारा पटना से आई टीम का स्वागत किया गया.जिलाधिकारी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार खेलों को बढ़ावा दे रही है. इस यात्रा के जरिए युवाओं में जागरूकता फैलाई जा रही है. पोलो मैदान में रथ से खेलों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई.

बिहार में पहली बार खेल इंडिया यूथ गेम्स 2025 का आयोजन हो रहा है. इसका मकसद युवाओं को खेल के क्षेत्र में मुख्यधारा में लाना है. नेहरू स्टेडियम पोलो मैदान में विभिन्न खेलों के 500 से ज्यादा खिलाड़ियों और खेल संघ के पदाधिकारी ने एक स्वर में ‘खेल के रंग बिहार के संग’ नारे को गुंजायमान किया. साथ ही यात्रा का भव्य स्वागत किया. बच्चों ने भी खेल से जुड़ने की शपथ ली.

Khelo India Youth Games 2025 Bihar

बिहार के लिए गौरव की बात: खेल पदाधिकारी

इस मौके पर जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि खेलो इंडिया मशाल गौरव यात्रा प्रचार रथ नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से होते हुए जन जागरूकता का संदेश देगी. शनिवार सुबह सहरसा के लिए रवाना होगी. दरभंगा खेल अधिकारी परिमल ने बताया की बिहार में पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम की मेजबानी हो रही है, जो बिहार के लिए गौरव की बात है.

Khelo India Youth Games 2025 Bihar

उन्होंने कहा कि इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. पूरे बिहार में एलईडी स्क्रीन और जागरूकता के लिए ऑडियो वीडियो प्रचार प्रसार से खेलो इंडिया मशाल सभी जिलों में जाएगी. यह यात्रा 15 अप्रैल से 2 मई तक जारी रहेगी. 2 मई की शाम तक पटना लौटेगी. 4 मई को पाटलिपुत्र खेल परिषद में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मशाल दीप प्रज्वलित करके करेंगे.

Khelo India Youth Games 2025 Bihar

मशाल गौरव यात्रा में कौन-कौन शामिल हुआ?

शुक्रवार को मशाल गौरव यात्रा को सफल बनाने के लिए सचिव जिला कबड्डी संघ अकालाकुर रहमान, दरभंगा जिला कबड्डी संघ के संयुक्त सचिव अमित कुमार चौधरी, जिला खो-खो संघ दरभंगा सचिव रमाशंकर चौधरी, वॉलीबॉल संघ के सचिव बृजेश कुमार सिंह, वूशु संग सचिव संजीव कुमार, दरभंगा जिला एथलेटिक संघ के सचिव यशपाल कुमार, जिला खेल कार्यालय दरभंगा के कर्मी संजीव कुमार बलदेव कुमार, राकेश कुमार सिंह और खिलाड़ी सत्यम कुमार, केशव कुमार, सितारे हसन, शोएब खान आदि ने हिस्सा लिया.