नालंदा के निजी क्लीनिक में शुक्रवार सुबह संदिग्ध स्थिति में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मामला बिहार शरीफ के एक निजी क्लीनिक का है। मृतक की पहचान नूरसराय थाना क्षेत्र के बेलसर निवासी नरेश चौधरी के (34) वर्षीय पुत्र शंकर चौधरी के रूप में की गई है।
मंटू चौधरी ने बताया कि मेरे भाई को भाभी ने फोन कर 16 अप्रैल को बुलाया था कि मैं आपके साथ घर चलूंगी, आप मायके आ जाइए। मेरी भाभी (पिंकी देवी) पिछले आठ महीने से अपने मायके में ही रह रही है। मेरी भाभी आठ महीना पहले किसी के साथ घर से भाग गई थी। शुक्रवार की सुबह बिहार शरीफ के निजी क्लीनिक से फोन आया तो पता चला की भाई अस्पताल में भर्ती है। जब वहां पहुंचे तो भाई की लाश पड़ी थी। भाभी और उसके प्रेमी ने जहर खिलाकर मेरे भाई की हत्या कर दी है। अवैध संबंध का विरोध करने पर अक्सर भाई से मेरी भाभी का झगड़ा होता रहता था।
परिजन ने बताया कि इस घटना के बाद ससुराली परिवार घर छोड़ फरार हैं। घर पर ताला लटका हुआ है। शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के रहिचा गांव निवासी हरीलाल चौधरी की पुत्री पिंकी की शादी नूरसराय थाना क्षेत्र के बेलसर निवासी शंकर चौधरी के साथ साल 2006 में हुई थी। इस बीच दो पुत्र और दो पुत्रियों ने जन्म लिया। युवक मजदूरी का काम करता था।
क्या बोली पुलिस
घटना के संबंध में नूरसराय थाना प्रभारी रजनीश कुमार ने बताया कि घटना शेखपुरा जिला के शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। मृतक नूरसराय थाना क्षेत्र के निवासी थे। शव को पोस्टमॉर्टम करा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। मृतक के परिजन एफआईआर कराने शेखोपुरसराय थाना जा रहे हैं।