पूर्णिया के डगरूआ थाना क्षेत्र के दुबैली गांव में एक घर में अचानक भीषण आग लग गई। आग में आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख हो गये।आग की लपट में आने से दो महिला सहित सात लोग झुलस गए, जिनमें एक बच्चा भी शामिल है।आग बुझाने के प्रयास में ग्रामीणों ने अपनी जान जोखिम में डालकर आग पर काबू पाया। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए पूर्णिया जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है, जहां चार की स्थिति काफी गंभीर है। घायलों में मो बकरीद (55 वर्ष), मो सद्दाम (35 वर्ष), मो मुस्तकीम (30 वर्ष) और मो सोहराब (45 वर्ष) शामिल हैं। मो बकरीद की स्थिति काफी गंभीर है।
खाना बनाने के दौरान लगी आग
घटना के संबंध में स्थानीय मखिया मो शमशाद आलम ने बताया कि घर में खाना बनाने के दौरान एक घर में अचानक आग लग गई। आग की लपटों को देख गृहस्वामी लोग अपना अपना घर बचाने के लिए आग बुझाने लगे। लेकिन देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग बुझाने के चक्कर में घर के लोग भी आग की चपेट में आ गये। देखते ही देखते करीब आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख हो गया। आग बुझाने के दौरान झुलसने से सात लोग घायल हो गए। मुखिया ने बताया कि फायर ब्रिगेड टीम को आग लगने के तुरंत बाद भी जानकारी दे दी गई थी । लेकिन लगातार फोन करने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम नहीं पहुंची।
घर के पास गड्ढे से आग पर पाया काबू
स्थानीय ग्रामीण घर के पास गड्ढे से पानी निकाल निकाल कर अपना जान जोखिम में डालकर किसी तरह आग पर काबू पाया। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए पूर्णिया जीएमसीएच में भर्ती कराया गया, जिसमें चार की स्थिति काफी गंभीर है। घटना की जानकारी के बाद डगरूआ थाने की पुलिस और सीओ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल कर रही हैं। पुलिस ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।