‘शिवानी की राहुल से शादी आज…’, होने वाले दामाद संग भागी सास के पति के छलक उठे आंसू

आज मेरी बेटी शिवानी की शादी थी, लेकिन उसकी मां ने ही… इतना कहते ही जितेंद्र कुमार फफक पड़े. मामला होने वाली सास संग भागे दामाद की लव स्टोरी का है. शादी से महज 9 दिन पहले दूल्हा राहुल अपनी होने वाली सास के साथ ही भाग गया. दोनों को भागे हुए पूरे 10 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक पुलिस उन्हें पकड़ नहीं पाई है. उधर, उधर, मडराक थानाक्षेत्र के मनोहरपुर गांव में स्थित जितेंद्र कुमार के घर में मातम पसरा हुआ है.

इस घर में आज शहनाई बजनी थी. लेकिन उससे पहले ही दुल्हन की मां अपने होने वाले दामाद के साथ भाग गई. गांव के लोगों में सास-दामाद को लेकर काफी रोष है. दामाद संग भागी महिला का नाम अपना देवी है. अपना देवी के पति जितेंद्र ने कहा- आज मेरी बेटी शिवानी की शादी राहुल के साथ होनी थी. हमारे घर में राहुल की बारात आनी थी. लेकिन शिवानी की मां ने बेटी का घर बसने से पहले ही उजाड़ दिया. वो होने वाले दामाद संग भाग गई. हमारी अब समाज में बहुत बदनामी हो रही है.

उधर, अपना देवी की पड़ोसन गीता का कहना- दामाद के साथ भागी अपना देवी को जीने का कोई हक नहीं है. वो तो अब जीने लायक तक नहीं बची है. ऐसी औरत तो गांव की बदनामी का कारण बन गई है. किसी ने सोचा भी नहीं था कि वो इस तरह की हरकत करेगी. अगर वो दोनों गांव में दिखे तो उन्हें मार देना चाहिए. उसकी वजह से दूसरी महिलाएं भी बदनाम हो रही हैं, अब औरतों पर कौन भरोसा करेगा?

राहुल के गांव में भी फूटा लोगों का गुस्सा

वहीं, सास संग भागे दूल्हे राहुल के गांव में भी लोगों के बीच उतना ही गुस्सा है. लेकिन राहुल के गांव वाले भी अपना देवी को ही कोस रहे हैं. उनका कहना है कि राहुल शरीफ लड़का है. सास ने ही उस पर जादू-टोना किया, जिस कारण वो उसके साथ चला गया. गांव के मुखिया दिनेश तो इसे वशीकरण का नाम तक दे डाला- बोले राहुल सबकी इज्जत करता था. वो तो महज 20 साल का है. इस उम्र में सोचने समझने की इतनी शक्ति नहीं होती. सास ने उसे होली के दिन दो ताबीज बांधे थे. पूरा मामला वशीकरण का है. राहुल भला 18 साल की लड़की को छोड़ सास के साथ क्यों भागेगा?

‘मैंने ही दिलवाया था राहुल को नया फोन’

जितेंद्र ने कहा- मैं बस एक बार अपना देवी का चेहरा देखना चाहता हूं. उसका फैसला भी फिर आगे मैं ही करूंगा. हमारे लिए तो वो वैसे ही मर चुकी है. घर तो हम उसे आने नहीं देंगे. राहुल ने मुझसे ही नया फोन मांगा था. मैंने भी उसे नया फोन दिलवा दिया. लेकिन उसी फोन से वो मेरी ही बीवी से बातें करता रहता था. हमें क्या पता था दोनों एक दिन ये गुल खिलाएंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here