मुजफ्फरपुर के मंदिर में चोरी, पुजारी ने जताई नाराजगी

मुजफ्फरपुर जिले में चोरों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि अब घरों के साथ-साथ मंदिर भी सुरक्षित नहीं रह गए हैं। ताजा मामला नगर थाना क्षेत्र का है, जहां चतुर्भुज स्थान रोड स्थित मां विंध्यवासिनी मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया।

चोरों ने मंदिर में घुसकर माता दुर्गा की प्रतिमा पर लगे सोने के मुकुट और अन्य कीमती आभूषण चोरी कर लिए, जिसकी कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है। घटना की जानकारी तब हुई जब सुबह पुजारी पूजा करने पहुंचे। उन्होंने देखा कि मंदिर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और माता की प्रतिमा का पर्दा भी नीचे गिरा पड़ा था।

स्थानीय लोगों में आक्रोश, पुलिस की गश्ती पर सवाल
घटना के बाद से ही स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि पुलिस की रात्रि गश्ती पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है, जिससे चोर बेखौफ होकर इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

मंदिर के पुजारी ने बताया कि जब उन्होंने आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखे तो दो संदिग्ध व्यक्ति मंदिर के पास आते-जाते दिखे। आशंका जताई जा रही है कि इन्हीं लोगों ने चोरी को अंजाम दिया है। पुजारी और भक्तों ने पुलिस से अपील की है कि जल्द से जल्द चोरों को गिरफ्तार कर मंदिर से चोरी गई सभी सामग्रियों को बरामद किया जाए। इस घटना के बाद श्रद्धालुओं में भय का माहौल है और वे प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here