छत्तीसगढ़ के राज्य स्थापना दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नवा रायपुर पहुंचकर कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने सत्य साईं अस्पताल, ब्रह्मकुमारी ‘शांति शिखर’ भवन, नया विधानसभा भवन, अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा और जनजातीय संग्रहालय का लोकार्पण किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ से उनका आत्मीय संबंध रहा है। कार्यकर्ता के रूप में उन्होंने यहां के लोगों से बहुत कुछ सीखा और उनके आशीर्वाद से आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि राज्य की विकास यात्रा का साक्षी बनना उनके लिए गर्व की बात है। प्रधानमंत्री ने राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर छत्तीसगढ़ की जनता को बधाई दी और कहा कि आने वाले 25 वर्ष राज्य के लिए नए युग की शुरुआत होंगे।
#WATCH | नवा रायपुर अटल नगर, रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा के लिए आज का दिन एक स्वर्णिम शुरूआत का दिन है और मेरे लिए व्यक्तिगत तौर पर ये बहुत ही सुखद दिन है, अहम दिन है। मेरा बीते कई दशकों से इस भूमि से बहुत आत्मीय नाता रहा है। एक कार्यकर्ता… https://t.co/CXw6Wk4a4r pic.twitter.com/1zmprcFQzy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 1, 2025
नए विधानसभा भवन के लोकार्पण के अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि यह भवन आधुनिकता और पर्यावरण के समन्वय का प्रतीक है, जो पूरी तरह सौर ऊर्जा से संचालित होगा और वर्षा जल संचयन प्रणाली से युक्त रहेगा। उन्होंने इस अवसर पर 14,260 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की शुरुआत की, जिनमें सड़क, स्वास्थ्य, उद्योग और ऊर्जा क्षेत्र की योजनाएं शामिल हैं।
#WATCH | नवा रायपुर, छत्तीसगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक और जनजातीय स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय का उद्घाटन और अवलोकन किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 1, 2025
यह संग्रहालय राज्य के जनजातीय समुदायों के साहस, बलिदान और देशभक्ति की विरासत को संरक्षित और प्रदर्शित करेगा।
(सोर्स:… pic.twitter.com/sJJvaGfQlB
प्रधानमंत्री ने अटल नगर में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण करते हुए कहा, “अटल जी का सपना आज साकार हो रहा है। उन्होंने जिस छत्तीसगढ़ की कल्पना की थी, वह अब विकास के नए आयाम छू रहा है।”

इसके अलावा उन्होंने सत्य साईं संजीवनी अस्पताल में ‘गिफ्ट ऑफ लाइफ’ कार्यक्रम के तहत जन्मजात हृदय रोग से उबर चुके बच्चों से बातचीत की। एक बच्ची ने प्रधानमंत्री से मिलकर अपनी खुशी साझा की, जिसने छह माह पहले सर्जरी कराई थी।
#WATCH न्यू रायपुर, छत्तीसगढ़ | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सड़क, उद्योग, स्वास्थ्य सेवा और ऊर्जा जैसे प्रमुख क्षेत्रों से जुड़ी 14,260 करोड़ रुपये से अधिक की विकासात्मक और परिवर्तनकारी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 1, 2025
(सोर्स: ANI/DD) pic.twitter.com/rMHAuuFaCF
ब्रह्माकुमारी संगठन के ‘शांति शिखर’ भवन का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह केंद्र समाज में शांति और आध्यात्मिकता के प्रसार का माध्यम बनेगा। उन्होंने कहा, “मैं यहां अतिथि नहीं, आपका ही हूं। पिछले कई दशकों से छत्तीसगढ़ से मेरा आत्मीय जुड़ाव रहा है।”
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह छत्तीसगढ़ की गौरवमयी यात्रा का स्वर्णिम क्षण है। वहीं विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के आशीर्वाद से राज्य नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि “25 वर्ष पहले अटल जी की सरकार ने आपके सपनों का छत्तीसगढ़ आपको सौंपा था, और आज यह राज्य विकास की नई बुलंदियों को छू रहा है। अगले 25 साल राज्य के स्वर्णिम भविष्य के होंगे।”