जांजगीर-चांपा जिले में खराब सड़कें मुद्दा बन गई हैं। कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया और सड़क मरम्मत की मांग को लेकर जोरदार नारेबाजी की। रैली निकालकर कलेक्टर कार्यालय की ओर बढ़ते हुए कार्यकर्ताओं ने पुलिस की पहली बैरिकेडिंग तोड़ दी और मुख्य द्वार तक पहुँच गए। दूसरी सुरक्षा घेरा तोड़ने के प्रयास में पुलिस और कांग्रेसियों के बीच झड़प भी हुई।

जिले के पामगढ़, अकलतरा और जांजगीर-चांपा विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस के विधायक हैं। उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि उनके क्षेत्रों की सड़कों की उपेक्षा की जा रही है और पूर्ववर्ती सरकार द्वारा स्वीकृत सड़क कार्यों को रोक दिया गया है। कई बार मंत्री और जिला प्रशासन को अवगत कराने के बावजूद सड़कों की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ।

जिला प्रशासन ने कांग्रेसियों को मंगलवार से जिले की दस प्रमुख सड़कों में मरम्मत कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही तीनों विधानसभा क्षेत्रों की 10-10 सड़कों को प्राथमिकता के साथ सुधारे जाने की मांग को भी मान लिया गया।

कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि निर्धारित समय में सड़क सुधार कार्य शुरू नहीं हुआ, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा, जिसमें आर्थिक नाकेबंदी और चक्का जाम जैसे कदम शामिल हो सकते हैं।