छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस और राज्य निर्माण के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर शनिवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और दोनों उपमुख्यमंत्रियों ने उनका स्वागत किया। पीएम मोदी दिनभर विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए और राज्य के विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शुभारंभ किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे पहले नवा रायपुर स्थित श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल पहुंचकर ‘दिल की बात’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने ‘जीवन का उपहार’ समारोह में जन्मजात हृदय रोग से जूझ चुके और सफल उपचार पा चुके 2,500 बच्चों और उनके परिवारों से आत्मीय बातचीत की। प्रधानमंत्री ने कहा कि इन बच्चों की मुस्कान मानवता का सच्चा उपहार है। उन्होंने अस्पताल द्वारा नि:शुल्क हृदय उपचार की पहल को “सेवा ही संकल्प” की भावना का उत्कृष्ट उदाहरण बताया।

इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने देश के पहले डिजिटल ट्राइबल म्यूजियम शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक सह जनजातीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संग्रहालय का लोकार्पण किया। लगभग 50 करोड़ रुपये की लागत से नवा रायपुर के सेक्टर-24 में निर्मित यह संग्रहालय आधुनिक डिजिटल तकनीकों जैसे वीएफएक्स, इंटरएक्टिव प्रोजेक्शन और क्यूआर कोड आधारित ऑडियो-विजुअल अनुभवों से सुसज्जित है। संग्रहालय में उन वीर आदिवासी सेनानियों की गाथाएं प्रदर्शित की गई हैं जिन्होंने ब्रिटिश शासन के खिलाफ अपने प्राणों की आहुति दी।

दिनभर के व्यस्त कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन का उद्घाटन किया और भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण भी किया। उन्होंने “प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय” के “शांति शिखर” का उद्घाटन किया और बाद में छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के मुख्य समारोह में शामिल होकर राज्योत्सव का शुभारंभ किया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ ने 25 वर्षों में विकास की एक नई पहचान बनाई है और आने वाले वर्षों में यह राज्य आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अहम भूमिका निभाएगा।