नई दिल्ली। जेएनयू में पिछले करीब 16 दिनों से चली आ रही छात्रों की हड़ताल पर सोमवार को बड़ा अपडेट सामने आया। अब यह विरोध-प्रदर्शन जल्द खत्म हो सकता है। जेएनयू प्रशासन ने छात्रों की 12 बड़ी मांगों में से कुछ मांगों को पूरा करने पर सहमति जताई है। 

वहीं, जेएनयू प्रशासन ने कॉलेज में जाति गणना पर सहमति जताई है। अब कॉलेज में गणना होगी कि कितने यादव है और कितने ठाकुर। साथ ही कॉलेज प्रशासन ने आंतरिक प्रवेश परीक्षा प्रणाली लागू करने की छात्रों की मांगों पर सहमति जताई है।

छह मांगों पर जताई सहमति

जेएनयू प्रशासन और छात्र संघ पिछले 16 दिनों से विभिन्न अनसुलझे मुद्दों को लेकर भूख हड़ताल कर रहे हैं। विश्वविद्यालय ने प्रदर्शनकारी छात्र संघ की 12 प्रमुख मांगों में से कम से कम छह को पूरा करने पर सहमति जताई है।

इन मांगों पर जताई सहमति

इनमें दाखिले के लिए पुरानी आंतरिक प्रवेश परीक्षा प्रणाली- जेएनयू प्रवेश परीक्षा (जेएनयूईई) को बहाल करना, परिसर में जाति जनगणना कराना, छात्रवृत्ति राशि में वृद्धि करना और दाखिले के लिए वाइवा को दिए जाने वाले वेटेज में कमी का प्रस्ताव शामिल है।

इन घटनाक्रमों के बावजूद छात्र संघ ने अपना विरोध जारी रखा है, जिसके अध्यक्ष धनंजय और पार्षद नीतीश कुमार भूख हड़ताल पर हैं, जो सोमवार को 16वें दिन में प्रवेश कर गया। वे सहमत मांगों की लिखित पुष्टि की मांग कर रहे हैं।