दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण की स्थिति लगातार गंभीर होती जा रही है। गुरुवार सुबह राजधानी और इसके आसपास के इलाकों में घना, जहरीला धुंध-सा छाया रहा। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद सहित कई क्षेत्रों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 से ऊपर दर्ज किया गया, जो स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, आनंद विहार में AQI 416, अशोक विहार 443, आया नगर 332, बवाना 437, बुराड़ी 418, डीटीयू 432, द्वारका 414, आईटीओ 399 और जहांगीरपुरी 451 रिकॉर्ड किया गया। इंडिया गेट क्षेत्र में भी AQI 400 के आसपास रहा, जो “बहुत खराब” श्रेणी में आता है।

मोती बाग इलाके में घनी धुंध ने सुबह के वातावरण को गहरा कर दिया। यहां CPCB के अनुसार AQI 439 था, जो “गंभीर” कैटेगरी में आता है। धौला कुआं और पंजाबी बाग में भी प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर पर पहुंचा, धौला कुआं में AQI 423 और पंजाबी बाग में 439 दर्ज किया गया।

गाजियाबाद में भी वायु गुणवत्ता गंभीर बनी हुई है। लोनी में AQI 448, संजय नगर 420, वसुंधरा 424 और इंदिरापुर में 373 दर्ज किया गया। नोएडा के सेक्टर 125 में AQI 431, सेक्टर 1 में 421, सेक्टर 116 में 436 और सेक्टर 62 में 342 रिकॉर्ड किया गया।

एक स्थानीय महिला ने कहा, “प्रदूषण इतना ज्यादा है कि सांस लेने में परेशानी हो रही है। मास्क पहनना जरूरी हो गया है और हम बाहर निकलने से बच रहे हैं।”

विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे प्रदूषण स्तर पर बुजुर्गों, बच्चों और श्वसन रोगों से पीड़ित लोगों को घर के अंदर रहना चाहिए और बाहर निकलते समय मास्क पहनना आवश्यक है।