नई दिल्ली। अमेरिका से प्रत्यर्पित हो रहे गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई आज कुछ ही देर में दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (IGI) एयरपोर्ट पर उतरेंगे। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) उन्हें सबसे पहले अपने मामलों में गिरफ्तार करेगी।
इसके बाद दिल्ली, मुंबई, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान की पुलिस उनके खिलाफ दर्ज अन्य मामलों में कार्रवाई करेगी। दिल्ली क्राइम ब्रांच के पास भी अनमोल के खिलाफ दो मामले दर्ज हैं। 2023 में उसने दो व्यापारियों से करोड़ों रुपये की रंगदारी मांगी थी और भुगतान न होने पर उनके घरों पर फायरिंग कराई थी।
लारेंस बिश्नोई का नेटवर्क कमजोर
सूत्रों के अनुसार, लारेंस बिश्नोई गैंग के कई सक्रिय सदस्य पकड़े जाने के बाद गैंग का नेटवर्क कमजोर हो गया है। वहीं, विरोधी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा का प्रभाव लगातार बढ़ रहा है। दुबई, कनाडा और अमेरिका में उनके शूटर सक्रिय बताए जाते हैं।
कुछ समय पहले दुबई में इन दोनों गैंगों के बीच हिंसक संघर्ष देखने को मिला था। इसमें गोदारा गिरोह ने लारेंस के एक सक्रिय शूटर की बेरहमी से हत्या कर दी थी और उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा कर जिम्मेदारी ली थी, जिससे लारेंस गिरोह को खुले तौर पर चेतावनी दी गई थी।
अनमोल की सुरक्षा को लेकर बढ़ी चिंता
विदेश में बढ़ते विरोधी गैंगों के प्रभाव और सुरक्षा के खतरे के कारण अनमोल ने अमेरिका में ही एजेंसियों के सामने आत्मसमर्पण करना बेहतर समझा। इसके बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को उसे भारत लाने में सफलता मिली।
अनमोल बिश्नोई की गिरफ्तारी से लारेंस बिश्नोई गैंग और गोल्डी बराड़ गिरोह के बीच पुराने गठजोड़ में भी दरार आई है और गैंगस्टर दुनिया में नया राजनीतिक एवं सुरक्षा संतुलन बन रहा है।